पिछले साल एंप्लॉयीज के बीच चुपचाप नौकरी से इस्तीफा देने का ट्रेंड देखने को मिला था। इस साल यह ट्रेंड बदलता दिख रहा है। Quiet Quitting की जगह Loud Quitting ने ली है। लाउड क्विटिंग का मतलब एंप्लॉयीज के इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करने से है। यही नहीं एंप्लॉयीज नौकरी से जुड़े अपने गुस्से का इजहार भी ऑनलाइन कर रहे हैं। ये एंप्लॉयीज अपने इस्तीफे का ऐलान इंस्टाग्राम लाइव या TikTok पर कर रहे हैं। उनका मकसद यह है कि उनके इस्तीफे की खबर वायरल हो जाए। यह अलग बात है कि HR प्रोफेशनल्स अक्सर एंप्लॉयीज को लाउड क्विटिंग के खिलाफ चेतावनी देते रहते हैं।