प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा से हो जाएगी। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर लगने वाले इस महाकुंभ मेले में दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। त्रिवेणी संगम में तीन नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती आपस में मिलती हैं। इन तीनों नदियों का मिलन प्रयागराज के संगम में होता है। इस बीच में महाकुंभ मेले में वक्फ बोर्ड का बेतुका बयान सुर्खियां में बना हुआ है। बोर्ड के इस बयान पर बागेश्वर बाबा धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मूर्खतापूर्ण बयानों से उन्हें बचना चाहिए। वो पगलाए हुए है। ऐसे में वक्फ बोर्ड को बंद करना चाहिए या फिर सनातन बोर्ड शुरू किया जाना चाहिए।