Maha kumbh 2025: महाकुंभ का ये E-Pass श्रद्धालुओं के लिए है काफी खास, हर कैटेगरी के लिए फिक्स है कोटा, जानें कैसे करें अप्लाई

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और अच्छी व्यवस्था के अलावा सुरक्षा के लिए छह कलर के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। इसमें यूपी पुलिस से लेकर अखाड़े और VVIP के लिए अलग-अलग कलर के ई- पास जारी किए जाएंगे। ये पास कैटेगरी के अनुसार वीआईपी, मीडिया, पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग-अलग होंगे

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
Maha Kumbh 2025: यूपीडेस्को के माध्यम से ई-पास प्रणाली लागू करने की व्यवस्था

Maha kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 कलर में ई-पास जारी करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। यह ई-पास अलग-अलग कैटेगरी जैसे VVIP, पुलिस, मीडिया, और जरूरी सेवाओं के लिए होंगे। इससे मेले में भीड़ और ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभालने में मदद मिलेगी। ई-पास सिस्टम से व्यवस्था पारदर्शी और सरल होगी, जिससे हर किसी को आसानी से सुविधाएं मिलेंगी।

योगी सरकार की इस पहल से महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और यादगार अनुभव मिलेगा। 2025 का महाकुंभ नई टेक्नोलॉजी और योजनाओं के साथ भक्तों की यात्रा को सुगम और खास बनाने के लिए तैयार है।

ई-पास कितने कलर में होंगे?


महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कैटेगरी के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जाएंगे। हाई कोर्ट, वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासीय भारतीयों के लिए सफेद कलर का ई-पास जारी किया जाएगा। वहीं, अखाड़ों और संस्थाओं के लिए केसरिया रंग का ई-पास जारी किया जाएगा।

इसके अलावा संस्थाओं, वेंडर, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ के लिए पीले कलर का ई-पास होगा। जबकि मीडिया के लिए आसमानी, पुलिस बल के लिए नीला और इमरजेंसी सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास जारी किया जाएगा।

वह वाहन पार्किंग और अन्य इंतजाम

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश में सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। मेला प्राधिकरण द्वारा सभी सेक्टरों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहनों के लिए ई-पास की सिस्टम लागू की जाएगी। प्रत्येक विभाग के नोडल अधिकारी के माध्यम से वाहनों के लिए पास जारी होंगे। ई-पास सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने के लिए उत्तर प्रदेश की नोडल आईटी संस्था 'यूपीडेस्को' की मदद ली जाएगी। विभागों और संस्थाओं के नोडल अधिकारी जांच करेंगे और तय किए गए कोटा के अनुसार पास को मंजूरी देंगे।

आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

ई-पास के लिए अप्लाई करते समय आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे। इनमें व्यक्तिगत डिटेल्स, कलर्ड पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड या पैन कार्ड, गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी शामिल होगी। ई-पास प्रक्रिया के अंतर्गत अनुमोदित ई-पास को मेला पुलिस कार्यालय से ही दिया जाएगा। विभिन्न विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि ई-पास जारी करने का काम सही तरीके से हो और हर कैटेगरी के पास का सत्यापन किया जाए।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए बुलेटप्रूफ 'डोम सिटी' बनकर तैयार, प्रयागराज में लें हिल स्टेशन वाला फील, जानें कितना आएगा खर्च

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 06, 2025 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।