Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार (26 जनवरी) को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर महाकुंभ 2025 के आध्यात्मिक उत्सव में भाग लिया। स्नान के बाद पत्रकारों से बातचीत में सपा मुखिया ने बताया कि उन्होंने पवित्र जल में 11 बार डुबकी लगाई। अखिलेश यादव रविवार को पहली बार महाकुंभ पहुंचे। महाकुंभ में पहुंचे ही उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उनके साथ तमाम सपा नेता और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।
पुलिस भी रस्सी का घेरा बनाकर इस दौरान उनकी सुरक्षा में मुस्तैद दिखी। बता दें कि बहुत दिन से लगातार अखिलेश यादव के महाकुंभ में न जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अखिलेश ने महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए आशीर्वाद भी लिया। अखिलेश यादव ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 11 बार संगम में डुबकी लगाई।
इस दौरान सपा नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई, वह दिन भी एक बड़ा त्योहार था। उसके बाद आज मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला है। 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ के पहले 14 दिनों में 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है।
स्नान के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं। मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं। आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए। मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है। हमारा संकल्प यही है कि सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे और स्नान सहनशीलता के साथ होना चाहिए।"
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने आगे कहा, "मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है कि बुज़ुर्ग महिलाएं और पुरूष दूर स्थानों से पैदल चलकर महाकुंभ में आ रहे हैं लेकिन अगर सरकार महाकुंभ में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है तो बुज़ुर्गों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था जरूर होनी चाहिए थी जिससे उन्हें ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़े।"
सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ लगाई डुबकी
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को अपने मंत्रिमंडल के साथ तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम में पावन डुबकी लगाकर समूचे विश्व के कल्याण की कामना की। प्रदेश के नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए अरैल के त्रिवेणी संकुल में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने सबसे पहले त्रिवेणी संकुल में पूजा अर्चना की। इसके बाद मिनी क्रूज से संगम गए और हल्के फुल्के माहौल में संगम में डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्रियों और शेष स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्रियों ने विधिवत संगम में स्नान और पूजन किया।
योगी सरकार में यह दूसरा अवसर है, जब पूरे मंत्रिमंडल ने एक साथ प्रयागराज कुंभ में संगम स्नान किया। इससे पूर्व 2019 में भी आयोजित कुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री और समस्त मंत्रिमंडल के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम की धारा में पवित्र स्नान किया था।