जनवरी 2025 में महाकुंभ मेला शुरू हो जाएगा। यह 12 साल बाद आता है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है। यूपी सरकार की मांग पर केंद्र की तरफ से महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने पर 7 टोल प्लाज टैक्स फ्री कर दिया गया है। 45 दिन तक इन टोल प्लाजा टैक्स नहीं वसूला जाएगा। हालांकि कुछ वाहनों को शुल्क देना पड़ सकता है।