Mahakumbh Train Attacked News: महाकुंभ के लिए झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव और तोड़फोड़ की चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मौनी अमावस्या के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से ट्रेनों में भीड़भाड़ है। झांसी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें इतनी ज्यादा भीड़भाड़ वाली है कि उनमें बैठने के लिए जगह ही नहीं बची है। इस भीड़भाड़ के बीच एक डराने वाली बड़ी घटना सामने आई है। हरपालपुर स्टेशन पर उपद्रवियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। ट्रेन के दरवाजे नहीं खुल रहे थे, जिससे वे नाराज हो गए।
हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया। हमले के दौरान ट्रेन की बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए। उपद्रियों ने ट्रेन में जबरन घुसने की कोशिश की। साथ ही ट्रेन के गेट और खिड़कियां तक तोड़ डाले। बताया जा रहा है कि ट्रेन में उपद्रवियों ने पथराव और तोड़फोड़ भी की। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (27 जनवरी) रात हरपालपुर स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों की भारी भीड़ थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची, लोग चढ़ने की कोशिश करने लगे। ट्रेन पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी। इसलिए अंदर बैठे लोगों ने गेट बंद कर दिया, जिससे बाहर बैठे यात्रियों को अंदर जाने से रोक दिया गया।
प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ ने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने एक बोगी की खिड़कियां और गेट भी उखाड़ दिए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित हरपालपुर स्टेशन पर हुई। अचानक हुई तोड़फोड़ से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। बता दें कि महाकुंभ में 28 जनवरी 2025 की सुबह तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। 15 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। पिछले कई दिनों से खराब मौसम और मुख्य रूप से घने कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।
महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
इस बीच, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह हादसा आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में तब हुआ जब दिल्ली के उत्तम नगर निवासी एक परिवार की कार कथित तौर पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। फिर सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई जो महाकुंभ में स्नान के बाद दिल्ली लौट रहे थे। सूचना मिलने पर थाना फतेहाबाद प्रभारी डीपी तिवारी अन्य पुलिसकमियों के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि कार में चारों मृतकों के शव फंसे हुए हैं। पुलिस ने कटर से कार के दरवाजे को कटवाकर शवों को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए डॉ.सरोजनी नायडू मेडिकल अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने कहा कि कार में मिले कागजात के आधार पर मृतकों की पहचान की गई। मृतकों की पहचान दिल्ली में उत्तम नगर के सुभाष पार्क के गली नंबर तीन के निवासी 41 वर्षीय ओम प्रकाश, उनकी पत्नी पूर्णिमा, नौ साल की बेटी अहाना, दो साल के बेटे विनायक के रूप में हुई है। ओमप्रकाश पेशे से वकील बताए गए हैं।