Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन कुछ ऐसा होता है, जो देखने वालों को हैरान कर देता है। कभी कोई बाबा चिमटे से लोगों की कुटाई करता दिखता है तो कभी किसी यूट्यूबर को थप्पड़ जड़कर चर्चा में आ जाता है। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने हद ही पार कर दी। वीडियो में एक बाबा अपने हाथ में कोड़ा लेकर मेले में राहगीरों पर कहर बरपा रहे हैं। लोग डर के मारे बाबा से दूर-दूर भागते नजर आ रहे हैं, लेकिन बाबा को मानो किसी की परवाह ही नहीं। स्कूटर पर जा रही एक लड़की को भी बाबा ने कोड़े से ऐसा हिट किया कि लोग सन्न रह गए।
यही नहीं ऑटो रिक्शा तक को नहीं बख्शा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग गुस्से में हैं। कोई बाबा को धर्म का अपमान बता रहा है तो कोई पुलिस पर सवाल उठा रहा है।
राहगीरों पर कोड़े से हमला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा मेले में गुजर रहे लोगों पर बिना वजह कोड़े बरसा रहे हैं। यहां तक कि स्कूटर पर जा रही एक लड़की पर भी बाबा ने जोरदार कोड़े से वार कर दिया, जबकि उसने विरोध किया। लोग डर के मारे बाबा से बचते हुए दूर से गुजर रहे हैं लेकिन बाबा मानो बेकाबू हो गए हों। एक ऑटो रिक्शा जो सवारियों से भरा था उस पर भी बाबा ने कोड़े से हमला कर दिया। लोग बाबा के इस उग्र व्यवहार से हैरान और डरे हुए हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक हजारों लोगों ने इसे देख लिया है। यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “धर्म को बदनाम मत करो बाबा।” वहीं, दूसरे ने कहा, “पुलिस क्या कर रही है? ये आदमी पागलखाने से भागा हुआ लगता है।”
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
इस घटना को लेकर लोग प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं। बाबा के इस व्यवहार से न सिर्फ मेले में अशांति फैल रही है बल्कि यह सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।