Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन कुछ ऐसा होता है, जो देखने वालों को हैरान कर देता है। कभी कोई बाबा चिमटे से लोगों की कुटाई करता दिखता है तो कभी किसी यूट्यूबर को थप्पड़ जड़कर चर्चा में आ जाता है। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने हद ही पार कर दी। वीडियो में एक बाबा अपने हाथ में कोड़ा लेकर मेले में राहगीरों पर कहर बरपा रहे हैं। लोग डर के मारे बाबा से दूर-दूर भागते नजर आ रहे हैं, लेकिन बाबा को मानो किसी की परवाह ही नहीं। स्कूटर पर जा रही एक लड़की को भी बाबा ने कोड़े से ऐसा हिट किया कि लोग सन्न रह गए।