उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है, जहां देशभर से हजारों साधु-संत और श्रद्धालु जुटे हुए हैं। कुंभ मेले में कई बाबा अपनी विशेष विद्याओं और चमत्कारी शक्तियों का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा ने ऐसा 'चमत्कार' दिखाया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए, तो कुछ ने इसमें छिपी ट्रिक को भी पकड़ लिया। दावा किया जा रहा है कि बाबा ने सिर्फ मंत्रों का जाप कर गंदे पानी को एकदम कांच जैसा साफ कर दिया।
जहां कुछ भक्त इसे आध्यात्मिक शक्ति मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे विज्ञान का खेल बता रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मंत्रों से गंदा पानी हुआ कांच जैसा साफ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा एक पात्र में गंदा पानी लेते हैं और उस पर मंत्र पढ़ना शुरू करते हैं। कुछ ही पलों में पानी पूरी तरह साफ और पारदर्शी हो जाता है, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने बाबा की इस ट्रिक को समझ लिया और इसे सिर्फ एक चालाकी करार दिया।
यह मंत्र शक्ति थी या केमिकल रिएक्शन?
वीडियो को ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है कि यह कोई अलौकिक चमत्कार नहीं, बल्कि रासायनिक प्रतिक्रिया (Chemical Reaction) का नतीजा है। वीडियो में बाबा पहले पानी में एक नीले रंग का पदार्थ मिलाते हैं, जिससे वह और ज्यादा गंदा दिखाई देने लगता है। फिर वे उसमें एक और तरल पदार्थ डालते हैं और पानी धीरे-धीरे साफ हो जाता है। यह प्रक्रिया सामान्य केमिकल प्यूरीफिकेशन का उदाहरण हो सकती है, जो स्कूलों में पढ़ाई जाती है।
इस वीडियो को The Social Junction नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं—"बाबा, ये तो हमने ग्यारहवीं में पढ़ लिया था!" दूसरे यूजर ने लिखा, "इस बाबा को दिल्ली भेजो, यमुना साफ करने के काम आएगा!" वहीं, कुछ ने बाबा की तरकीब पर सवाल उठाए।