प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला लगा हुआ है। देश-विदेश से रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से हवाई यात्रा की मांग बहुत तेजी से बढ़ गई। जिससे किराए में भी भारी उछाल देखने को मिला है। किराए की आंच से श्रद्धालु झुलसने लगे। इसकी शिकायत केंद्र सरकार से की। इसके बाद केंद्र सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को निर्देश दिए। इससे अब किराए में गिरावट की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली-प्रयागराज रूट के लिए वापसी का हवाई किराया 24,000 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।