Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 से जुड़ी कई दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दुनिया भर से लोग इस धार्मिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं, और भारी भीड़ के बीच खोने का डर आम बात है। हाल ही में एक वीडियो में दिखा कि एक परिवार ने भीड़ में खोने से बचने के लिए एक नायाब तरीका अपनाया। परिवार के सभी सदस्यों को एक रस्सी से बांधकर साथ-साथ चलाया गया ताकि कोई अलग न हो सके।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग इसे "भारत के जुगाड़" का उदाहरण मान रहे हैं और इस अनोखी निंजा तकनीक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। महाकुंभ की भीड़ में यह उपाय हर किसी को हंसने और सोचने पर मजबूर कर रहा है।
महाकुंभ में हमेशा बड़ी भीड़ होती है और लोग अक्सर इस डर से जाते हैं कि कहीं वे भीड़ में खो न जाएं। लेकिन इस शख्स ने एक बहुत ही शानदार तरीका अपनाया है। वीडियो में परिवार के सभी लोग एक रस्सी के अंदर बंधे हुए हैं ताकि कोई भी खो न जाए। महाकुंभ की भीड़ में खोने की चिंता अब इस जुगाड़ से खत्म हो गई है। यह वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस उपाय को सराह रहे हैं। इस तरह का जुगाड़ भारत में ही संभव है और यह दिखाता है कि भारतीय समाज के लोग कितने स्मार्ट और क्रिएटिव होते हैं।
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो X प्लेटफॉर्म पर @GaurangBhardwa1 अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसे 1 लाख 42 हजार से अधिक लोगों ने देखा। वीडियो में इस अनोखे जुगाड़ को लेकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा- "सही किया ये महिलाएं इधर-उधर चली जाती हैं।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- "यह आदमी इतनी सारी महिलाओं को संभाल रहा है।"