Get App

फेमस हुई 'मोनालिसा' तो छोड़ना पड़ा महाकुंभ, वायरल गर्ल को किससे है खतरा? जानें पूरा मामला

महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली इंदौर की लड़की काफी वायरल हो रही है। वहीं महाकुंभ से रातोंरात वायरल हुई मोनालिसा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मोनालिसा की खूबसूरती ही उनके लिए परेशानी बनती जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2025 पर 2:47 PM
फेमस हुई 'मोनालिसा' तो छोड़ना पड़ा महाकुंभ, वायरल गर्ल को किससे है खतरा? जानें पूरा मामला
फेमस हुईं 'मोनालिसा' तो छोड़ना पड़ा महाकुंभ

Mahakumbh Viral Girl Monalisa : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने अपनी भव्यता से पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है। इस मेले में देश से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेले से कई वीडियो रोज सामने आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर माला बेचने वाली लड़की मनोलिसा का वीडियो काफी वायरल हो गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है और वापस अपने घर इंदौर चली गई है। जानकारी के मुताबिक मोनालिसा के पिता ने लोगों से परेशान होकर अपनी बेटी को वापस इंदौर भेज दिया है।

वायरल गर्ल ने छोड़ा महाकुंभ

बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रयागराज महाकुंभ से एक वीडियो वायरल हो हुआ था, रुद्राक्ष की माला बेचने आई एक युवती की खूबसूरत आंखें सुर्खियां बटोर रही हैं। इस लड़की का असली नाम मोनालिसा है और ये कुंभ में माला बेचने आई है। मोनालिसा, मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही लोग मोनालिसा को खोजने के लिए कुंभ पहुंचने और उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। देखते ही देखते वो महाकुंभ की सेंसेशन बन गईं हैं और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान करते नजर भी आने लगे।यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। इस सब बातों से परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उसे वापस इंदौर भेजने का फैसला किया।

जताया इस बात का खतरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें