Mahakumbh Viral Girl Monalisa : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने अपनी भव्यता से पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है। इस मेले में देश से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेले से कई वीडियो रोज सामने आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर माला बेचने वाली लड़की मनोलिसा का वीडियो काफी वायरल हो गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है और वापस अपने घर इंदौर चली गई है। जानकारी के मुताबिक मोनालिसा के पिता ने लोगों से परेशान होकर अपनी बेटी को वापस इंदौर भेज दिया है।