महाकुंभ 2025 मेले का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। यह 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। ऐसे में महाकुंभ की तैयारियां भी जोरो शोरों से चल रही हैं। अलग-अलग अखाड़ों की ओर से भूमि पूजन और ध्वजा स्थापित करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस बीच महाकुंभ मेले में प्रयागराज की शोभ बढाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शहर की गली, चौराहों और नुक्कड़ों पर पौराणिक मूर्तियां लगाई जाएंगी। इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार की मूर्ति लगाई जाएगी।