Get App

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में दिखेगी अद्भुत झलक, श्रद्धालु करेंगे अर्जुन- गरुड़ और नंदी के दर्शन

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 13 जनवरी से मेला शुरू हो रहा है। इस बीच प्रयागराज के गली चौराहों पर पौराणिक मूर्तियों की झलक देखने को मिलेगी। इसमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके साथ ही समुद्र मंथन का घोड़ा भी आकर्षम का केंद्र बनेगा

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 11:35 AM
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में दिखेगी अद्भुत झलक, श्रद्धालु करेंगे अर्जुन- गरुड़ और नंदी के दर्शन
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में इस बार बार पौराणिक मूर्तियां प्रयागराज की शोभा बढ़ाएंगी। ये मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनेगी।

महाकुंभ 2025 मेले का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। यह 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। ऐसे में महाकुंभ की तैयारियां भी जोरो शोरों से चल रही हैं। अलग-अलग अखाड़ों की ओर से भूमि पूजन और ध्वजा स्थापित करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस बीच महाकुंभ मेले में प्रयागराज की शोभ बढाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शहर की गली, चौराहों और नुक्कड़ों पर पौराणिक मूर्तियां लगाई जाएंगी। इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार की मूर्ति लगाई जाएगी।

पौराणिक महत्व की ये 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुंभ में आने वाले देशी विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रही हैं। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के 26 प्रमुख चौराहों पर स्थापित करने का काम जोर-जोर से चल रहा है। कुल मिलाकर श्रद्धालुओं को इस बार प्रयागराज की धरती पर कदम रखते ही आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता के दर्शन होंगे।

श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी मूर्तियां

पौराणिक और भारतीय संस्कृति के महत्व की नक्काशीदार मूर्तियां शहर के प्रमुख चौराहों पर सजाई जा रही हैं। इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, गदा के अलावा मां गंगा सहित तमाम ऐसी मूर्तियां है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। एसडीएम मेला, अभिनव पाठक ने बताया कि इस योजना के तहत योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप से आकर्षक आकार दिया जा रहा है। इनमें 06 चौराहों पर काम पूरा किया जा चुका है। साथ ही एक हफ्ते के भीतर बाकी 20 चौराहों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। डीपीएस चौराहे पर अर्जुन की मूर्ति, एयरपोर्ट चौराहे पर नंदी की प्रतिमा और हर्षवर्धन चौराहे पर आरती करती हुई मां गंगा नाव में सवार दिखेंगी। इसके अलावा फाफामऊ में गदा का प्रदर्शन किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें