उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की गई है। रेलवे ने भी बड़े पैमाने पर तैयारी की है। हजारों स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई है। इस बीच रेलवे की एक ऐसी करतूत उगाजर हुई है। जिससे हर कोई हैरान और परेशान हो गया। दरअसल, झारखंड के पलामू के पास जपला रेलवे स्टेशन में मेला स्पेशल ट्रेन को ठहराव दिया गया है। लेकिन अपने स्टॉपेज पर रुकी नहीं है। इस बीच यात्रियों को रेलवे ने मालगाड़ी से भेजा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नंबर 07108 का स्टॉपेज जपला रेलवे स्टेशन पर है। इसके बावजूद ट्रेन मंगलवार को स्टेशन पर नहीं रुकी। स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। यात्रियों ने सोचा ट्रेन रुकेगी, लेकिन यह ट्रेन यात्रियों के आंखों के सामने से रफ्तार में निकल गई।
जपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नहीं रुकने से यात्री भड़क गए और रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। मामला बढ़ता देख रेलवे के हाथ-पांव फूल गए। ट्रेन को अगला स्टेशन कोसियारा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। फिर रेलवे ने जापला रेलवे स्टेशन से 48 यात्रियों को मालगाड़ी से अगले स्टेशन भेजा। वहां से फिर यात्रियों को मेला स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया। रेलवे की इस घनघोर लापरवाही से यात्रियों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन का स्टॉपेज जपला रेलवे स्टेशन है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से 12 घंटे लेट चल रही थी। यात्रियों ने इस मामले की जांच की मांग की है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रांची से कुंभ मेला के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें
झारखंड में रांची रेलवे स्टेशन से होकर 10 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसकी मदद से रांची से सीधा कुंभ पहुंचा जा सकता है। इन 10 स्पेशल ट्रेनों में से पहली ट्रेन 19 जनवरी से शुरू हुई। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक सभी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें कुल 38 फेरे लगाएंगी। यह सभी ट्रेन रांची होकर गुजरेगी, जिससे रांची सहित आसपास के लोग कुंभ के लिए यात्रा कर सकेंगे।