महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपाड़ी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जिसने भी देखा, उसके पैरों तले जमीन धंस गई। शहर के अंबाबाई नाले में शनिवार (19 अक्टूबर) को 500 रुपये के कई नोट बहते हुए दिखाई दिए। यहां शनिवार को साप्ताहिक बाजार भी लगता है। उसी दौरान गंदे नाले से 500 के ढेरों नोट बह रहे थे। पहले तो लोगों ने सोचा कि नकली नोट होंगे। फिर से कन्फर्म हो गया कि सभी नोट असली हैं तो फिर नोट लूटने वालों की होड़ लग गई। बहुत से लोग गंदे नाले में कूद गए। बताया जा रहा है कि लाखों रुपये लोगों ने बटोर लिए हैं।
