महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक किशोर लड़के की स्मार्टफोन की चाहत और उसके गरीब पिता की गैजेट खरीदने में असमर्थता ने पिता-पुत्र की जान ले ली। 16 साल के 10वीं क्लास का लड़का और उसके किसान पिता गुरुवार को बिलोली तहसील के मिनाकी में अपने पारिवारिक खेत पर एक पेड़ से लटके पाए गए। नांदेड़ पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जब गरीब किसान ने अपने बेटे को पेड़ से लटकते देखा, तो उसने भी उसी रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।