L&T Shares: ₹15000 करोड़ से अधिक के अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर पर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के शेयर आज झूम उठे और करीब 2% उछल पड़े। यह अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर दिग्गज कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी के हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस को मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर ग्रीस की कंसालिडेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स ग्रुप एसएएल (ऑफशोर) (सीसीसी) के साथ कंसोर्टियम को मिला है। इस ऑर्डर पर एलएंडटी के शेयर आज उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.11% की बढ़त के साथ ₹3769.35 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.80% उछलकर ₹3795.00 के भाव तक पहुंच गया था।