Get App

L&T Shares: ₹15000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शेयरों ने मनाया जश्न, एलएंडटी को मिला है यह काम

L&T Shares: दिग्गज कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस को एक अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ₹15,000 करोड़ से अधिक का है। इतने बड़े ऑर्डर ने एलएंडटी के शेयरों में आज जोश भर दिया। जानिए यह कैसा ऑर्डर है और एलएंडटी को इसमें क्या करना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:15 PM
L&T Shares: ₹15000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शेयरों ने मनाया जश्न, एलएंडटी को मिला है यह काम
L&T Shares: ₹15000 करोड़ से अधिक के अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर पर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के शेयर आज झूम उठे।

L&T Shares: ₹15000 करोड़ से अधिक के अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर पर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के शेयर आज झूम उठे और करीब 2% उछल पड़े। यह अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर दिग्गज कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी के हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस को मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर ग्रीस की कंसालिडेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स ग्रुप एसएएल (ऑफशोर) (सीसीसी) के साथ कंसोर्टियम को मिला है। इस ऑर्डर पर एलएंडटी के शेयर आज उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.11% की बढ़त के साथ ₹3769.35 पर  बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.80% उछलकर ₹3795.00 के भाव तक पहुंच गया था।

कैसा ऑर्डर मिला है L&T को?

एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस को ₹15000 करोड़ से अधिक का अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर मिला है। कंपनी का कहना है कि यह ऑर्डर मिडिल ईस्ट में नेचुरल गैस लिक्विड प्लांट से जुड़ी फैसिलिटीज के सेटअप के लिए मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंसोर्टियम को रिच एसोसिएटेड गैस (RAG) के प्रोसेस के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग काम काम करना है। साथ ही इसमें इससे जुड़ी यूटिलिटीज और ऑफसाइट और मौजूदा फैसिलिटीज से मिलाने का काम भी शामिल है।

कंसोर्टियम के तहत एलएंडटी इंजीनियरिंग और प्रोक्यूरमेंट का काम संभालेगी। वहीं सीसीसी कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम देखेगी। एलएंडटी ने खुलासा किया है कि ऑफशोर और ऑनशोर ऑयल फील्ड्स से जुटाए गए आरएजी को प्लांट में लाकर शुद्ध किया जाएगा। इसमें से हाइड्रोजन सल्फाइड, कॉर्बन डाईऑक्साइज और पानी जैसी अशुद्धियां निकाली जाएंगी जिससे लीन सेल्स गेस, एथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन और हाइड्रोकॉर्बन कंडेंसेट जैसे वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स तैयार होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें