महाराष्ट्र के इन गांवों में अचानक झड़ने लगे लोगों के बाल और गंजेपन से दहशत, अधिकारी कर रहे पानी की जांच

विभाग ने लक्षणों के अनुसार मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। साथ ही स्किनकेयर विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है। जिला परिषद के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन गांवों से पानी के सैंपल भी संभावित गंदगी और प्रदूषण की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 9:20 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र के इन गांवों में अचानक झड़ने लगे लोगों के बाल और गंजेपन से दहशत, अधिकारी कर रहे पानी की जांच

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के तीन गांवों के कई लोगों ने अचानक बाल झड़ने और कुछ ही दिनों में गंजापन होने की शिकायत की है। ग्रामीणों में बाल झड़ने की समस्या में अचानक बढ़ोतरी के कारण अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पानी में संभावित गंदगी और प्रदूषण की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गांवों में सर्वे शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित लोगों का इलाज शुरू कर दिया है।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए सर्वे के दौरान शेगांव तालुका के कलवाड़, बोंडगांव और हिंगना गांवों के 30 से ज्यादा लोग बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या से पीड़ित पाए गए।

विभाग ने लक्षणों के अनुसार मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। साथ ही स्किनकेयर विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है।


जिला परिषद के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन गांवों से पानी के सैंपल भी संभावित गंदगी और प्रदूषण की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

एक हफ्ते में पूरा सिर गंजा!

बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील में बोरगांव, कलवाड़ और हिंगना ये तीन गांव हैं। निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से पुरुषों और महिलाओं के बाल झड़ रहे हैं। एक बार बाल झड़ना शुरू हो जाए, तो व्यक्ति एक हफ्ते के भीतर गंजा हो जाता है।

NDTV के मुताबिक, कैमरे पर कई लोग दिखा रहे हैं कि कैसे हल्के से खींचते ही उनके सिर से बालों गुच्छा हाथ में आ रहा है। कई लोगों ने एक हफ्ते के भीतर ही गंजेपन के बारे में बताया।

तीनों गांवों में फैली दहशत के कारण शीर्ष जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को वहां का दौरा करना पड़ा।

Maharashtra News: भांजी ने भागकर प्रेमी से की शादी, नाराज मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिला दिया जहर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 08, 2025 9:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।