Get App

तीसरी मंजिल से कूदा युवक, तार से टकराया, कई घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अजीब हरकतें करता दिख रहा है। उसने घंटों तक लोगों को परेशान किया और बिजली के तारों से टकराने की वजह से इलाके की बिजली तीन घंटे बंद रही। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अब मामला जांच में है

अपडेटेड Feb 21, 2025 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अजिबोगरीब हरकत करते हुए नजर आ रहा है

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इन वायरल वीडियो में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अजिबोगरीब हरकत करते हुए नजर आ रहा है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक यह घटना दुर्ग के इंदिरा मार्केट के पास की बताई जा रही है। जहां पर एक युवक ने कई घंटों तक लोगों को काफी परेशान किया।

इस दौरान वह शख्स बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे इलाके की बिजली करीब तीन घंटे तक बंद रही। आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अब दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रही घटना


जानकारी के मुताबिक, इंदिरा मार्केट में एक शख्स किसी के घर में घुस गया काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। जब लोग वहां पहुंचे तो फिर वह तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे वहां खड़े लोग काफी हैरान रह गए। गिरते समय वह बिजली के तारों से टकराया और फिर बिल्डिंग के पास बने छप्पर पर जा गिरा। फिर वह अचानक से उठा और लोगों पर पत्थर फेंकने लगा। पुलिस ने उसे शांतिपूर्वक उतारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

शख्स को हिरासत में लिया

वह व्यक्ति छप्पर पर काफी देर तक हंगामा करता रहा। उसने वहां रखे पत्थरों से लोगों पर हमला करने की कोशिश की और दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। शख्स ने वहां पर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिया। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद पुलिस ने आखिरकार उस शख्स को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गई।

Viral Video: बेखौफ राइडर्स ने सड़क पर किया स्टंट, फिर हुआ मौत से सामना

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 21, 2025 5:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।