Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो देखकर लोग हैरान रह गए हैं। एक शख्स ने फिल्म एक था टाइगर के वो सुपरहिट स्टंट सीरियसली ले लिया और खुद ही ट्रेन रोकने की कोशिश कर डाली। हां आपने सही सुना। इस शख्स ने रेल के इंजन रॉड पर रस्सी बांध दी और ट्रेन की गति धीमी कर दी। अब ये देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो सलमान खान का बड़ा फैन हो और सोच रहा हो, "भाई, मैंने भी तो यही किया था।" बॉलीवुड के टाइगर ने तो फिल्म में ट्रेन के ऊपर दौड़ते हुए ये स्टंट किया था लेकिन इस शख्स ने इसे रियल लाइफ में उतार दिया।
अब लोग सोशल मीडिया पर इसे देखकर हंसी के मारे लोटपोट हो रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे माउंटेन ड्यू के ऐड से जोड़ दिया, "डर के आगे जीत है!" और कुछ ने लिखा, "ये क्या रील लाइफ नहीं, रियल लाइफ है, भाई।"
ट्रेन को रोकने का अजीब तरीका
हैरान करने वाले वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन के ऊपर खड़ा दिखाई देता है और उसके आसपास दो लोग होते हैं। इस दौरान वह ट्रेन की रॉड पर रस्सी बांधता है और उसे खींचता है जिससे ट्रेन की गति धीमी पड़ जाती है। यह दृश्य ऐसा लगता है जैसे किसी फिल्म के स्टंट की शूटिंग हो रही हो लेकिन यह सच में ऐसा कर रहा है। हालांकि, इस वीडियो के स्थान के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन यह पाकिस्तान या बांग्लादेश में भी हो सकता है क्योंकि इस तरह की ट्रेनें इन देशों में भी पाई जाती हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया का तुफान
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट indianrareclips पर शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोगों ने इसे देखा है। वीडियो देखकर यूजर्स के बीच जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या वाकई इस लेवल का खतरनाक स्टंट सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लिए किया जाता है?" वहीं एक और यूजर ने कहा, "यह रियल लाइफ है या फिल्म का हिस्सा?" जबकि एक अन्य यूजर ने इसे माउंटेन ड्यू के विज्ञापन से जोड़ते हुए कहा, "डर के आगे जीत है।"