कर्नाटक के कप्तान और लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक टीम के मैनेजर रमेश ने कहा कि मयंक अग्रवाल दोपहर में बेंगलुरु पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर "अल्सर और सूजन" के कारण अगले 48 घंटों तक बात नहीं कर पाएंगे। इस घटना ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। मयंक ने किसी साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।