Budget 2024 Memes: बजट को देख यूजर्स बोले 'अब्बा-डब्बा-जब्बा', मीम्स के जरिए लगे ठहाके

Budget 2024 के बाद अब लोग इसे डिकोड करने में जुट गए हैं। कोई चाय की टपरी पर जमावड़ा लगाकर अपना ज्ञान गट्टा झाड़ रहा है। तो कोई यूट्यूब पर इसे समझ रहा है। इसी बीच कुछ बुद्धिजीवी अपने ज्ञान का परिचय देते हुए मीम्स के जरिए लोगों तक अपनी भावनाएं पहुंचा रहे हैं। देखिए बजट से जुड़े ये दमदार मीम्स-

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
निर्मला सीतारमण की बजट पेशकश पर लोगों ने बनाए ताबड़तोड़ मीम्स

बजट (Budget 2024) को सुनना और समझना दो अलग-अलग चीजें है। बजट में किए गए ऐलानों का शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंपैक्ट रहेगा इसे सिर्फ बजट एक्सपर्ट (Budget Expert) ही बता पाते हैं। इकोनॉमी के जानकार भी बजट को डिकोड (Budget Decode) करने में माहिर हैं। लेकिन जब बात आम जनता की आती है तो वो वादों और दावों में अंतर नहीं कर पाती। कुल मिलाकर बजट (Budget for Common) उनके सिर के ऊपर से टप्पा मारकर जाता है। ऐसी स्थिति में आदमी के पास दो रास्ते होते हैं या तो किसी जानकार से इसके बारे में पूछे या जो समझ आ गया उसी में खुश रहे। खैर हमारे पास एक तीसरी जनता भी है जो समझ ना आने पर रिएक्ट भी करती है और ट्रोल भी। बजट भाषण (Budget Speech) के खत्म होने पर सोशल मीडिया की जनता जनार्धन ने अपनी राय व्यक्त की है। बजट को लेकर उनकी नाराजगी साफ दिख रही है। साथ ही मिडिल क्लास के लोगों की हालत पर भी व्यंग्य कसे जा रहे हैं।

देखिए कैसे मिडिल क्लास समझ रही है बजट देखिए कैसे मिडिल क्लास समझ रही है बजट


सबको याद आ रहे हैं कॉमर्स स्टूडेंट्स

बजट पर लोग सीए और कॉमर्स स्टूडेंट् को भी याद कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स मीम के जरिए B. Com वालों की इंपोर्टेंस बता रहे हैं। कुल मिलाकर बजट वाले दिन उनकी अहमियत बढ़ते हुए तो दिख रही है। लोगों को गोलमाल के वसूली भाई भी याद आ रहे हैं - समझ नहीं आया पर सुनकर अच्छा लगा।

क्या बजट को डिकोड करते हुए आपका भी होता है ऐसा ही हाल क्या बजट को डिकोड करते हुए आपका भी होता है ऐसा ही हाल

एक को छोड़ सभी सरकारी बैंकों के शेयर एक साल के हाई पर, Budget में इस ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी

बजट को समझ पाए या नहीं

अब कुछ लोगों को बजट ना समझ आए तो वो अब्बा-डब्बा-जब्बा पर भी आ गए। ऐसे में मिडिल क्लास वाले 3 इडियट्स के एक सीन की तरह बजट में टैक्स रिलीफ ढूंढ रहे हैं। अब लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि हंसे या रोएं। जिनको बजट समझ आया वो कह रहे हैं कि ठीक है पर ज्यादा आशावादी नहीं है। वहीं जिनको समझ नहीं आया वो भावनाओं में बहकर बजट को डिकोड करने में लगे हैं। खैर आप चाहे जिस भी कैटेगरी से खुद को रिलेट कर रहे हैं। कुल मिलाकर ये मीम्स सिर्फ फन के लिए हैं।

Kamna Lakaria

Kamna Lakaria

First Published: Feb 01, 2024 7:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।