PSU Banks on Budget 2024 Day: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के आखिरी कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। चूंकि यह चुनावी वर्ष है तो यह अंतरिम बजट है और इस अंतरिम बजट में उन्होंने ऐसे ऐलान किए जिससे सरकारी बैंकों के शेयर फटाक से उछल गए। निफ्टी पीएसयू बैंक (Nifty PSU Bank) के 12 शेयरों में से 11 तो उछलकर इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। वहीं एक बैंकिंग शेयर बाकी शेयरों का साथ नहीं दे पाया लेकिन उसमें भी तेजी शानदार रही। सरकारी बैंकों के शेयर आज करीब 8 फीसदी तक उछले हैं।
किस ऐलान ने बढ़ाई PSU Banking Stocks की खरीदारी
सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 में डेटेड सिक्योरिटीज यानी बॉन्ड के जरिए 14.13 लाख करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है। इस ऐलान ने बैंकिंग शेयरों को तगड़ा सपोर्ट दे दिया। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक पीएसयू बैंकों के पास निजी सेक्टर के बैंकों की तुलना में अधिक सरकारी बॉन्ड्स हैं। बॉन्ड्स से जुड़े इस ऐलान से इन शेयरों को सपोर्ट इसलिए मिला क्योंकि एक तो सरकारी बैंकों के पास इसकी हिस्सेदारी अधिक है और दूसरे ये कि जेपीमॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co.) के बेंचमार्क एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में सरकारी बॉन्ड्स शामिल होने वाले हैं। पिछले साल सितंबर 2023 में इससे जुड़ी जानकारी सामने आई थी कि 28 जून 2024 से जेपी मॉर्गन गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स-एमर्जिंग मार्केट्स में भारतीय सिक्योरिटीज को शामिल किया जाएगा। इसमें भारत का अधिकतम वेटेज 10 फीसदी होगा।
SBI को छोड़ Nifty PSU Bank के सभी शेयर एक साल के हाई पर
निफ्टी पीएसयू बैंक में 12 शेयर हैं। इसमें से सिर्फ एसबीआई ही आज एक साल का हाई नहीं छू पाया। हालांकि एक साल के हाई से यह कुछ ही दूर है। यहां इन सभी शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।