Crypto News: एक क्रिप्टो निवेशक ने महज 17 दिनों में ही करीब 1 लाख रुपये को करीब 100 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। उसने इतना तगड़ा पैसा क्रिप्टो मार्केट में निवेश से बनाया है। हालांकि अभी उसने यह सारा पैसा निकाला नहीं है। उसने जिस क्रिप्टो मे डेंग मेमेक्वॉइन (Moo Deng memecoin) से यह पैसा बनाया, वह अभी हाल ही में लॉन्च हुआ था। X (पूर्व नाम Twitter) पर एक यूजर Lookonchain ने दावा किया है कि एक शख्स ने 1.3 हजार डॉलर के मू डेंग को खरीदने के लिए 9.8 सोलाना टोकन खर्च किए और 17 ही दिन में उसका निवेश 1.2 करोड़ डॉलर का हो गया।
