Get App

MSP Hike: किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तिल के दाम में 523 रुपए की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपए की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 1-2 फसलों पर खरीद होती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद बाकी फसलों को भी इसमें जोड़ा गया और किसानों की आय भी बढ़ी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2022 पर 7:50 PM
MSP Hike: किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी
धान की 'A' ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 1,960 रुपये से बढ़ाकर 2,060 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को खरीफ सीजन 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने खरीफ सीजन 2022-23 के लिए सभी तयशुदा खरीफ (गर्मी) फसलों के लिए MSP में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में 14 खरीफ फसलों के MSP को मंजूरी दी गई। धान की सामान्य किस्म का MSP फसल वर्ष 2022-23 के लिए पिछले वर्ष के 1,940 रुपये से बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

वहीं, धान की 'A' ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 1,960 रुपये से बढ़ाकर 2,060 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। धान खरीफ की प्रमुख फसल है, जिसकी बुवाई शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने जून-सितंबर की अवधि के लिए सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें