Ratan Tata Death News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) लॉन में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनके साथ उनके बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी मौजूद थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ने रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से अपनी संवेदना प्रकट की। अंबानी परिवार ने रतन टाटा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।