Credit Cards

Mumbai Metro: मुंबईकरों को इसी साल मिलेगा एक और नया तोहफा, दहिसर-मीरा भायंदर मेट्रो जल्द होगी शुरू

Mumbai Metro 9th Phase: मुंबईकरों को इस साल यानी साल 2025 में मेट्रो का एक और तोहफा जल्द ही मिलने वाला है। एमएमआरडीए ने इस साल दहिसर (पूर्व) से मीरा-भायंदर तक मेट्रो-9 कॉरिडोर के पहले चरण को शुरू करने की योजना बनाई है। इसका अंतिम चरण का काम बाकी है। मुंबई में दहिसर से मेट्रो-9 का विस्तार सुभाषचंद्र बोस मैदान (भाईंदर, पश्चिम) तक हो रहा है

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
Mumbai Metro 9th Phase: मुंबई से दहिसर तक कुल 10.41 किलोमीटर के इस मार्ग में 8 स्टेशन हैं। यह पूरी तरह से एलिवेटेड है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोगों को फिर से मेट्रो का एक नया तोहफा मिल सकता है। मुंबई में दहिसर से मीरा भायदंर मेट्रो सर्विस इसी साल शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। एमएमआरडीए ने इस साल दहिसर (पूर्व) से मीरा-भायंदर तक मेट्रो-9 कॉरिडोर के पहले चरण को शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में दहिसर (पूर्व) से काशीगांव मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो-9 की सेवा शुरू की जाएगी। दहिसर से मीरा-भायंदर मेट्रो 9 रूट का काम अब अंतिम चरण में है।

बता दें कि एमएमआरडीए ने साल 2019 में मेट्रो के काम का टेंडर जारी किया गया था। तब इसे साल 2022 तक शुरू करने की योजना थी। कोरोन काल और अन्य वजहों से अब मेट्रो दिसंबर 2025 तक पूरी तरह शुरू हो जाएगी।

इस साल के आखिरी में मेट्रो सर्विस मिलने के आसार


साल 2025 के मध्य या अंत तक चारों मेट्रो स्टेशनों के बीच सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। एमएमआरडीए ने मेट्रो-9 का 92 फीसदी काम पूरा कर लिया है। पहले चरण में स्टेशनों का काम अंतिम चरण में है। मेट्रो-9 दहिसर (पूर्व) से अंधेरी (पूर्व) के बीच मेट्रो-7 कॉरिडोर और दहिसर (पूर्व) से अंधेरी (पश्चिम) के बीच मेट्रो-2ए कॉरिडोर से जुड़ा है। एमएमआरडीए मेट्रो-9 के लिए चारकोप डिपो को इस्तेमाल करने की तैयारी की है। मेट्रो-9 के कारशेड तैयार होने तक मेट्रो-7 और मेट्रो-2ए कॉरिडोर के कोचों के रखरखाव के लिए तैयार है। इस योजना के आधार पर मुंबईकरों को 2025 में एक और मेट्रो मिल सकती है। दहिसर से भाईंदर (पश्चिम) तक मीरा-भाईंदर मेट्रो रूट 10.41 किलोमीटर का है। इसमें 8 स्टेशन होंगे। यह मेट्रो पूरी तरह से एलिवेटेड है।

विरार लोकल ट्रेन में भीड़ हो सकती है कम

दरअसल, मौजूदा समय में विरार लोकल ट्रेन में भीड़ बहुत ज्यादा है। इसे कम करने के लिए ही दहिसर से भायदंर के बीच मेट्रो सर्विस शुरू की जा रही है। इससे भायदंर से दहिसर तक लोग सफर कर सकते हैं। ऐसे में लोकल की भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। मेट्रो-9 का यह नया रूट दहिसर से डीएन नगर जुड़ा रहेगा। इसके साथ ही अंधेरी पूर्व से दहिसर जुड़ा रहेगा। इसके साथ ही यह रूट मेट्रो लाइन वेस्टर्न एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न रेलवे से जुड़ा रहेगा। जिससे यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Delhi Weather: दिल्ली में कोहरा ही कोहरा, फ्लाइट डिले, सड़कों पर रेंग रहे हैं वाहन, विजिबिलिटी बेहद कम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।