Neeraj Chopra Marriage: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे, हिमानी संग लिए सात फेरे

Neeraj Chopra Marriage: शादी की इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन केवल अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही उत्सव में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो तीसरी तस्वीर शेयर की है, उसमें से एक में उनकी मां शादी के रीति रिवाज निभाती हुई दिख रही हैं

अपडेटेड Jan 19, 2025 पर 10:25 PM
Story continues below Advertisement
Neeraj Chopra Marriage: कौन हैं गोल्डेन बॉय नीरज चोपड़ा की दुल्हन

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए। नीरज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अचानक से अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करके अपने सभी फैंस को भी चौंका दिया। उन्होंने हिमानी मोर से शादी की है। ट्रैक और फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भारत को जैवलिन थ्रो में पहला गोल्ड मेडल दिला कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए नीरज ने लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।" उन्होंने आगे लिखा कि हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसकी वजह से हम इस पल तक पहुंचे। नीरज हिमानी।

हालांकि, इस पोस्ट में शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन नीरज चोपड़ा की घोषणा ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, क्योंकि स्पोर्ट आइकन चोपड़ा ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहकर अपनी निजी जिंदगी जीते हैं।


कपल हनीमून के लिए रवाना

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, नीरज के चाचा भीम ने बताया कि शादी देश में ही हुई और कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया है।

खिलाड़ी की पत्नी हिमानी मोर फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं।

हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से भीम ने बताया, "हां, शादी दो दिन पहले भारत में हुई है। मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुई।"

सोनीपत की रहने वाली है लड़की

खंडरा में ओलंपिक डबल मेडल विजेता के साथ रहने वाले भीम से जब इस आश्चर्यजनक घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं। हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे।"

परिवार के लोगों के साथ ही हुई शादी

शादी की इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन केवल अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही उत्सव में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो तीसरी तस्वीर शेयर की है, उसमें से एक में उनकी मां शादी के रीति रिवाज निभाती हुई दिख रही हैं।

हिमानी से शादी की घोषणा के बाद, नीरज चोपड़ा के सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स और फैंस के बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है।

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड और पेरिस खेलों में सिल्वर जीतने वाले चोपड़ा इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग ले रहे थे, जहां उन्होंने चेक रिपब्लिक के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भाला फेंक के दिग्गज जान ज़ेलेज़नी को अपने साथ जोड़ा था।

मुकेश और नीता अंबानी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात, शपथ ग्रहण में भी होंगे शामिल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 19, 2025 9:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।