Credit Cards

NEET में कम स्कोर के बाद भी पाइए MBBS/MD की सीट, इस इंस्टीट्यूशन ने मांगी लाखों-करोड़ों की फीस

नागपुर की एक इंस्टीटयूट मेडिकल अस्पाइरेंट्स के लिए सबसे सस्ती सीट उपलब्ध करवा रही है। NEET में कम स्कोर पाने वालों को ये इंस्टीट्युट भारी भरकम पैसों के साथ सीट ऑफर कर रही है। ऐसे में लोग देशभर में डॉक्टरों की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। इस विज्ञापन के आने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी गहमा-गहमी चल रही है।

अपडेटेड Jul 11, 2023 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
इस तरह के इंस्टीटयुट्स की बढ़ती तादाद और इतनी ज्यादा फीस इस ओर संकेत कर रही है

Medical Seat: महाराष्ट्र की एक मेडिकल करियर गाइडेंस इंस्टीट्यूट ने ट्विटर पर लोगों की नींदें ही उड़ा दी हैं। धरअसल इस इंस्टीट्यूट ने NEET में कम स्कोर पाने वालों को MBBS/MD सीट और MS की सीट का वादा किया है। इन सीटों के लिए स्टूडेंट को बस एख खास पैकेज भरना होगा। ये पैकेज 65 लाख रुपए से लेकर लगभग 1 करोड़ तक का है। इस इंस्टीट्यूट का ऐड अखबार के फ्रंट पेज पर छपा था। अब इस मु्द्दे पर ट्विटर पर जमकर बहस छिड़ गई है। एक डॉक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर 'एजुकेशन फॉर सेल' का नाम दिया है।

देशभर में मेडिकल संस्थानों में पाएं भर्ती


विज्ञापन के मुताबिक नागपुर की ये इंस्टीट्यूट मेडिकल अस्पाइरेंट्स के लिए सबसे सस्ती सीट उपलब्ध करवाती है। एक यूजर ने लिखा कि कीमत से कोई परेशानी नहीं है, परेशानी सिर्फ इस बात की है कि ऐसे इंस्टीट्यूट से निकलने के बाद यहां के बच्चे किस तरह का नॉलेज लेकर बाहर जाएंगे। एक यूजर ने तो ये भी कह दिया कि भारत से ज्यादा विकसित देश भी भारत से कम फीस में MBBS करवा देते हैं।

'बृजभूषण सिंह को दी जा सकती है सजा...छेड़खानी और पीछा भी किया' दिल्ली पुलिस की चार्ज शीट ने बढ़ाई BJP सांसद की मुश्किलें

डॉक्टर्स ने उड़ाया मजाक

इस तरह के इंस्टीटयूट्स की बढ़ती तादाद और इतनी ज्यादा फीस इस ओर संकेत कर रही है कि जल्द ही देश में MBBS ग्रेजुएट की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्युट GTB हॉस्पिटल की एक फोटो पिछले ही महीने वायरल हुई थी। इस तस्वीर में जॉब के लिए बहुत बड़ी संख्या में आए डॉक्टर्स नजर आ रहे थे। एक डॉक्टर ने तो खुद MBBS को भारत का नया Btech बताया है। देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी के बीच इस तरह की खबरें आना चिंता का विषय है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।