Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार ने जामनगर (Jamnagar) को इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर कर दिया। भारतीय शादियों (Indian Wedding) के लिए लगातार बाहर के देशों में लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश और दुनिया के कई दिग्गज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Radhika Anant Wedding) के लिए गुजरात के जामनगर में जा पहुंचे। नीता अंबानी (Nita Ambani) हमेशा से ही शादी, सगाई और परिवार के हर फंक्शन को धूमधाम से सेलिब्रेट करने में यकीन रखती हैं। ऐसे में डांस के लिए उनका पैशन किसी से भी छिपा नहीं है। अपने लाडले की शादी में उन्होंने अपने पति संग राज कपूर (Raj Kapoor Movie) की फिल्म के आइकॉनिक गाने प्यार हुआ इकरार हुआ पर डांस किया।
