देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव हो गया है। ठंड पड़ने लगी है। कोहरा भी पड़ने लगा है। जिससे विजिबिलटी काफी कम हो गई। ऐसे में वाहन चालकों को कई तरह की कठिनाइयों को सामन करना पड़ता है। वहीं विजिबलिटी कम होने से सड़के हादसों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट में कटौती करने का फैसला लिया गया है। स्पीड कटौती का यह नियम 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेग। एक ट्रैफिक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।