Novak Djokovic coronavirus vaccine status : हाल में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन स्टेटस के चलते ऑस्ट्रेलिया से निकाले गए सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच एक कोविड-19 की दवाई विकसित कर रही बायोटेक कंपनी के को-फाउंडर और शेयरहोल्डर हैं। डेनमार्क की कंपनी के सीईओ ने बुधवार को यह खुलासा किया।
क्वांटबायोरिस के फाउंडर्स में से एक हैं जोकोविच
उनकी कंपनी का नाम क्वांटबायोरिस (QuantBioRes) है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव्स इवान लोनकारेविक ने एएफपी को बताया, “वह मेरी कंपनी के फाउंडर्स में से एक हैं, जिसकी स्थापना जून, 2020 में की गई थी।” जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना के पास इस कंपनी की लगभग 80 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसके पास डेनमार्क के अलावा, सॉल्वेनिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में लगभग 20 कर्मचारी हैं।
गर्मियों में ट्रायल शुरू कर सकती है कंपनी
लोनकारेविक ने कहा "हमारा उद्देश्य एक ऐसी नई तकनीक बनाना है, जो वायरस से लड़ने में मददगार हो और बैक्टीरिया को रोक सके। हमने कोविड को एक शोकेस के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, “अगर हम कोविड के मामले में सफल रहे तो हम बाकी वायरस पर भी सफल रहेंगे।" सीईओ ने कहा, यह कंपनी इसी साल गर्मियों में ब्रिटेन के लोगों पर नई तकनीक का ट्रायल कर सकती है।
नोवाक जोकोविच ने वैक्सीन नहीं लगवाने से हुआ था विवाद
कोरोना वैक्सीन न लगवाने के कारण नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपेन में खेलने का मौका नहीं दिया गया। यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दो बार दुनिया के नंबर एक रहे इस खिलाड़ी का वीजा रद्द हुआ और अंत में उन्हें ऑस्ट्रेलिया छोड़कर अपने देश जाना पड़ा। इससे पहले जोकोविच और ऑस्ट्रेलियन अथॉरिटी के बीच कानूनी लड़ाई भी चली।
फ्रेंच ओपन में खेलने पर भी संदेह
इसके बाद फ्रेंच ओपन में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। आयोजकों ने कहा है कि अगर जोकोविच इस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं तो उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवानी होगी।
न्यूजी एजेंसी एएफपी के मुताबिक, जोकोविच के स्पोक्समैन ने क्वांटबायोरिस कंपनी में उनके शेयर खरीदने को लेकर कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया।