अब यूट्यूब (Youtube) पर म्यूजिक यूजर्स फ्री में नहीं सुन पाएंगे। आखिरकार Google ने भारत में YouTube प्रीमियम और YouTube संगीत प्रीमियम के लिए सालाना प्लान लॉन्च कर दिये है। सालाना प्लान में हर महीने आपको शुरुआत में ही पैसे देने होंगे। भारत के अलावा कंपनी ने इस प्लान को अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील, रूस, तुर्की, जर्मनी, थाईलैंड और जापान में भी लॉन्च किया है।
ये YouTube के मासिक और क्वार्टरली प्लान के बाद शुरू किये गए हैं। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर गूगल फिलहाल 23 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन पर डिस्काउंट रेट पर ऑफर कर रहा है। आप YouTube प्रीमियम का सालाना सब्सक्रिप्शन 1,159 रुपयेऔर YouTube Music Premium 889 रुपये में पा सकते हैं।
 अब YouTube पर म्यूजिक सुनने के लिए देना होगा पैसा, Google ने शुरू किये सालाना प्लान
Google अब तक प्रीमियम के लिए 129 रुपये प्रति माह चार्ज कर रहा था। फैमिली प्लान जिसमें एक साथा पांच अकाउंट यानी  परिवार के 5 सदस्य इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी कीमत 189 रुपये है। स्टूडेंट मासिक मेंबरशीप प्लान 79 प्रति माह से शुरू कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सालाना वैरिफिकेश से गुजरना होगा।
YouTube Music Premium की मासिक सदस्यता 99 रुपये प्रति माह से शुरू होती है, जबकि फैमिली प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं। छात्र 59 रुपयेप्रति माह की मासिक सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर खत्म होने के बाद यूजर्स को कितना पैसा चुकाना होगा, इस बात की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। यूजर्स अपनी मौजूदा मेंबरशीप को रद्द करके नए सिरे से सालाना प्लान लॉन्च करेगी। यूजर्स ऑटोमेटिकली अपने प्लान को शिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि, इन प्लान्स में रिफंड का विकल्प नहीं है। यानी, आपको करेंट प्लान के खत्म करने का इंतजार करना होगा। उसके बाद ही सालाना प्लान ले पाएंगे।