Gold Silver Rate: सोना 300 रुपये हुआ सस्ता, चांदी 1000 रुपये हुई महंगी, दिल्ली में ये रहा सोने-चांदी का रेट

Gold Silver Rate in Delhi: सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। सेफ निवेश की मांग घटने और डॉलर के मजबूत होने से सोना 300 रुपये टूटा, जबकि चांदी में तेजी रही। अब सोना 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate: सोने के भाव में तेजी आई है।

Gold Silver Rate in Delhi: सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। सेफ निवेश की मांग घटने और डॉलर के मजबूत होने से सोना 300 रुपये टूटा, जबकि चांदी में तेजी रही। अब सोना 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.5% शुद्धता वाला सोना 300 रुपये घटकर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। शुक्रवार को यह 1,25,000 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, 99.9% शुद्धता वाला सोना शुक्रवार के 1,25,600 रुपये के मुकाबले थोड़ा नीचे बंद हुआ। दूसरी ओर, चांदी में मजबूती रही और यह 1,000 रुपये बढ़कर 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

डॉलर की मजबूती से सोने पर दबाव


डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दिखाता है, 0.09% बढ़कर 99.89 पर पहुंच गया। डॉलर मजबूत होने पर आमतौर पर सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ता है, क्योंकि यह अन्य मुद्राओं में महंगा हो जाता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही रुझान रहा। हाजिर सोना 0.14% गिरकर 4,000 डॉलर से नीचे, यानी $3,996.77 प्रति औंस पर आ गया। वहीं, हाजिर चांदी $48.64 प्रति औंस पर मामूली गिरावट के साथ बंद हुई।

क्यों घटी सोने की चमक

रिलायंस सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट ने बताया कि सोना लगातार दूसरे दिन गिरा है क्योंकि अब ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बाद निवेशकों की सुरक्षित निवेश में रुचि घट गई है। इस बीच चीन सरकार ने सोने की बिक्री पर दी जाने वाली कर छूट (tax incentive) खत्म कर दी है। इस फैसले से वहां सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं और मांग कमजोर पड़ने की संभावना है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अब बाजार की नजर इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है। खासकर आईएसएम पीएमआई और एडीपी रोजगार डेटा पर, जिससे आगे की मौद्रिक नीति के संकेत मिलेंगे।

8th Pay Commission: आपकी सैलरी, पेंशन और भत्तों पर कैसे पड़ेगा? समझिए पूरा कैलकुलेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।