Oats: बच्चे के जन्म के बाद 6 महीने तक उसे सिर्फ मां का दूध देने की सलाह दी जाती है। मां के दूध यानी की ब्रेस्ट मिल्क में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह दूध बच्चे की बीमारियों, एलर्जी और मोटापे से बचाने में मदद करता है। ब्रेस्ट मिल्क में एंटीऑक्सीडेंट, एंजाइम पाए जाते हैं जो बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास में काफी मददगार साबित होते हैं। हालांकि आजकल के खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल के दौर में कई महिलाओं को ब्रेस्टफीड कराने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
