Get App

ओट्स में छिपे हैं हेल्दी रहने के कई राज, ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने के लिए रोजाना करें सेवन

Oats: ओट्स में भरपूर मात्रा में डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, स्टार्च और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं। यह हेल्दी कार्बोहाइड्रेट माना जाता है। जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है। ऐसे में ओट्स के साथ दिन की शुरुआत की जा सकती है। डिलीवरी के बाद महिलाओं को ब्रेस्‍ट मिल्‍क कम आने की प्रॉब्‍लम हो रही है तो इसका सेवन कर सकती हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 9:18 AM
ओट्स में छिपे हैं हेल्दी रहने के कई राज, ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने के लिए रोजाना करें सेवन
ओट्स स्तनपान कराने वाली महिलाओं के बेहतर माना जाता है

Oats: बच्चे के जन्म के बाद 6 महीने तक उसे सिर्फ मां का दूध देने की सलाह दी जाती है। मां के दूध यानी की ब्रेस्ट मिल्क में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह दूध बच्चे की बीमारियों, एलर्जी और मोटापे से बचाने में मदद करता है। ब्रेस्ट मिल्क में एंटीऑक्सीडेंट, एंजाइम पाए जाते हैं जो बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास में काफी मददगार साबित होते हैं। हालांकि आजकल के खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल के दौर में कई महिलाओं को ब्रेस्टफीड कराने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

बच्चे के जन्म के बाद कुछ महिलाएं कहती हैं कि उनके ब्रेस्ट में मिल्क या तो बन नहीं रहा या कम मात्रा में बन रहा है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि कुछ हेल्‍दी फूड्स की मदद से आप बड़ी आसानी से ब्रेस्‍ट मिल्‍क की मात्रा को बढ़ा सकती हैं।

ओट्स के फायदे

दूध नहीं बनने की वजह से बच्चों को बाहर का पैकेट वाला दूध पिलाया जाता है। स्‍तनपान करवाने वाली मांओं के लिए ये टेस्‍टी और न्‍यूट्रिशन से भरपूर पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ऐसे में ओट्स का सेवन कर सकते हैं। ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने के लिए ओट्स बेहतरीन विकल्‍प हैं। इससे ब्रेस्‍टफीडिंग मां और उसके बच्‍चे को भरपूर पोषण मिलता है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर, आयरन, मैग्‍नीशियम और जिंक होता है। इतना ही नहीं ओट्स में मौजूद पोषक तत्व शरीर का ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं। प्रेगनेंसी के दौरान या डिलीवरी के बाद ब्लड शुगर बढ़ने से डायबिटीज का खतरा बढ सकता है। ओट्स में मौजूद मेलाटोनिन और कॉम्प्लेक्स कार्ब्स ट्रिप्टोफैन की संख्या बढ़ाते हैं। जिससे नींद को बेहतर बनाने में मदद मिलती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें