ओडिशा ट्रेन हादसे के चंद सेकंड पहले का सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो, यात्रियों में मची चीख पुकार

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुई तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर का बताया जा रहा है। इसमें AC कोच में सफाई कर्मचारी फर्श का पोंछा लगाता दिख रहा है, तभी यह दर्दनाक हादसा होता है। दावा किया जा रहा है कि यह असली वीडियो है। इस कथित क्लिप में देखा जा सकता है कि वीडियो बनाने वाला यात्री हादसे के बाद गिर जाता है और ट्रेन में अचानक अंधेरा छा जाता है। फिर यात्री चीखने लग जाते हैं

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 2:01 PM
Story continues below Advertisement
Odisha Train Accident: एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह ओडिशा ट्रेन दुर्घटना से चंद सेकंड पहले का है

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं। तीन ट्रेनों की भिड़ंत में जानमाल का काफी नुकसान हुआ और हजारों लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, इस विनाशकारी हादसे में कम से कम 288 लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना पिछले दो दशकों में देश में सबसे घातक रेल दुर्घटनाओं में से एक है। इस बीच, एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह घातक ट्रेन दुर्घटना से चंद सेकंड पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस के अंदर का है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफाई कर्मचारी ट्रेन की एक एसी कोच के फर्श पर पोछा लगा रहा है, जबकि कोई पैसेंजर उसका वीडियो शूट कर रहा है। इसी दौरान अचानक से ट्रेन में सबकुछ उलट-पलट जाता है। दावा किया जा रहा है कि यह कोरोमंडल एक्सप्रेस के अंदर का असली वीडियो है। अचानक से झटका लगने पर वीडियो शूट करने वाल का संतुलन बिगड़ जाता है और उसका फोन हाथ से छूटकर नीचे गिर गया था।

इसके बाद ट्रेन में अचानक से अंधेरा छा जाता है और फिर यात्री चीखने लग जाते हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई आना अभी बाकी है। वीडियो में यात्रियों की साफ तौर पर चीख-पुकार सुनाई दे रही है। वीडियो में आ रही आवाज को आप सब सुन सकते हैं, जिसमें लोग चिल्ला रहे हैं। इसे Odisha TV ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है।


बता दें कि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुड़ा यह भीषण हादसा दो जून की शाम लगभग 7 बजे हुआ। हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवर को भी यह कहकर क्लीन चिट दे दी है कि उसके पास आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी थी और वह अधिक रफ्तार में ट्रेन को नहीं चला रहा था।

ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा

इस बीच, ओडिशा के जाजपुर क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- ओडिशा रेल दुर्घटना: 1 शव के 5 दावेदार! DNA टेस्ट का ले रहे हैं सहारा, रेलवे के लिए मृतकों की शिनाख्त बनी मुसीबत

रेलवे के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अचानक आंधी चली। मजदूर बगल की रेल लाइन पर काम कर रहे थे जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। उन्होंने इसके नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था वह चलने लगी जिससे दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप छह मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा कि रेलवे के काम के लिए एक ठेकेदार द्वारा रखे गए ठेका मजदूरों ने जाजपुर क्योंझर रोड (स्टेशन) के पास आंधी और बारिश से सुरक्षा पाने के लिए खड़े डिब्बे के नीचे शरण ली। इसमें कहा गया कि तूफान के कारण बिना इंजन के खड़े डिब्बे चलने लगे और यह दुर्घटना हुई।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jun 08, 2023 1:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।