ओला (Ola) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तारीफ की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने डिलीवरी एजेंट संतोष को काफी एंटरप्राइजिंग वाला शख्स बताया यानी कि जो उद्यमियों को तरह सोचता-विचारता है। ओला के सीईओ ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato में काम करने वाले संतोष से एक ट्रैफिक जंक्शन पर मुलाकात की। भाविश ने संतोष को एंटरप्राइजिंग शख्स इसलिए कहा क्योंकि जोमैटो के इस डिलीवरी एजेंट के पास दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल की जोमैटो के डिलीवरी एजेंट संतोष से एक ट्रैफिक जंक्शन पर मुलाकात हुई। भाविश ने खुलासा किया कि संतोष के पास ओला के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं जिसके दम पर संतोष ने नौ महीने में करीब एक लाख रुपये बचाए हैं। संतोष इन स्कूटर्स के जरिए ऑर्डर्स की डिलीवरी करता है और दोनों स्कूटर्स कुल मिलाकर 50 हजार किमी से अधिक चल चुके हैं।
भाविश के मुताबिक संतोष को दो स्कूटर्स की जरूरत क्यों पड़ी, इसका जवाब ये है कि जब एक स्कूटर ओला के हायपर चार्जिंग स्टेशन पर चार्जिंग में लगा रहता है तो दूसरा स्कूटर डिलीवरी करने के काम में आता है। इस कारण से भाविश ने संतोष को एंटरप्राइजिंग शख्स कहा है।
बचत कैलकुलेट करने को Ola का खास ‘Savings Calculator’
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की पॉपुलरिटी तेजी से बढ़ रही है। हजारों लोगों ने पेट्रोल वाले बाइक्स-स्कूटर्स की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अपना लिया है क्योंकि यह सस्ता पड़ रहा है। यह कितना सस्ता पड़ेगा, इसे लेकर ओला ने अपनी वेबसाइट पर एक ‘Savings Calculator’ रखा है। इस कैलकुलेटर के जरिए ग्राहक यह पता कर सकते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के जरिए वे कितने पैसे बचा सकते हैं। इसमें राज्यवार बचत कैलकुलेट करने की विकल्प है।