Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयरों की तेजी थम नहीं रही है। आज इंट्रा-डे में यह करीब 5 फीसदी उछलकर 18.40 रुपये पर पहुंच गए। दो दिन में यह करीब 12 फीसदी चढ़ा है। जैसे-जैसे बैंक के शेयरों का तीन साल का लॉक-इन पीरियड खत्म होने की डेडलाइन करीब आ रही है, यह ऊपर चढ़ रहा है। ऐसे में निवेशकों को पैसे लगाने से पहले किन प्वाइंट्स का ध्यान रखना चाहिए और रेजिस्टेंस लेवल, सपोर्ट लेवल क्या है, इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।
ये है Yes Bank का रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक यस बैंक के शेयरों के लिए पहला रेजिस्टेंस 18.0 रुपये पर है जिसे आज इसने पार किया है। इसके बाद अगला रेजिस्टेंस 18.5 रुपये और फिर 19.3 रुपये पर है। वहीं डाउनसाइड बात करें तो इसे 16.6 रुपये, फिर 15.8 रुपये और 15.3 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा।
ये प्वाइंट्स तय करेंगे शेयरों की चाल
'YES Bank Reconstruction Scheme 2020' स्कीम के तहत 13 मार्च 2020 को मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने एक नोटिफिकेशन जारी किया कि 100 शेयरों से अधिक की होल्डिंग पर 75 फीसदी शेयरों को तीन साल तक के लिए लॉक इन कर दिया गया। वहीं एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बैंक ने इसमें पैसे लगाए जो तीन साल तक लॉक-इन हो गया। अब यह लॉक इन इसी महीने में खत्म हो रहा है तो इन बैंकों ने जब पैसे लगाए थे, उस समय भाव 14-15 रुपये के आस-पास था यानी कि अगर इन्होंने मुनाफा बुक किया तो शेयरों पर दबाव दिख सकता है।
बैंक के वित्तीय सेहत की बात करें तो 48 हजार करोड़ रुपये के एनपीए को जेसी फ्लॉवर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (JC Flowers ARC) को ट्रांसफर करने के बाद इसका पोर्टफोलियो सुधरा है। बैंक ने यह रकम 1 अप्रैल 2022 से 30 नवंबर तक की रिकवरी को एडजस्ट करके निकाला है।
एक और अहम प्वाइंट्स फिलहाल यस बैंक के शेयरों की चाल को तय कर सकते हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बैंक के उस फैसले को खारिज कर दिया है जिसके तहत एटी-1 बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो की गई। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की तैयारी है।
26% नीचे है एक साल के हाई से Yes Bank
यस बैंक के शेयर पिछले साल 30 मार्च 2022 को 12.11 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद अगले नौ महीने में ही यह 104 फीसदी उछलकर 14 दिसंबर 2022 को एक साल के हाई 24.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और अब तक यह 26 फीसदी कमजोर हो चुका है। हालांकि इस हफ्ते यह करीब 13 फीसदी चढ़ चुका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।