Omicron BA.2.7.5: भारत में चौथी लहर का खतरा बढ़ा! WHO के इस ऐलान से भारत की बढ़ी टेंशन

Omicron BA.2.7.5: भारत में मिले नए सब वेरिएंट BA.2.75 10 देशों में फैल चुका है। WHO ने कहा है कि अभी यह बता पाना मुश्किल है कि यह कितनी तेजी से फैलता है। WHO ने कहा है कि दुनिया में दो हफ्ते में कोरोना के मामले 30 फीसदी बढ़ गए हैं

अपडेटेड Jul 09, 2022 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
भारत में ओमीक्रोन का एक नया सब-वेरिएंट BA.2.75 फैलना शुरू हो गया है।

Coronavirus: कोरोना वायरस दुनिया का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का एक नया सब-वेरिएंट BA.2.75 भारत में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization -WHO) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस (Tedros Ghebreyesus) ने बताया है कि ओमीक्रोन का नया सब-वेरिएंट भारत समेत कई देशों में मिला है। इससे भारत में चौथी लहर का खतरा पैदा हो गया है। भारत के करीब 10 राज्यों में यह नया वेरिएंट फैल का है।

टेड्रोस ने कहा कि WHO इस पर नजर रखे हुए है। भारत समेत दुनिया भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। घेब्रेयसस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया, ‘दुनियाभर में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में करीब 30 फीसदी बढ़ गए हैं।

WHO चीफ ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 के चलते कोरोना लहर पैदा हुई है। भारत जैसे देशों में एक नया सब वेरिएंट BA.2.75 के बारे में पता चला है। इस नए वेरिएंट पर हम अपनी नजर बनाए हुए हैं। अभी इस नए सब-वेरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह कितनी तेजी से फैलता है, लक्षण की गंभीरता कितनी होती है, अभी इसका पता लगाया जाना बाकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation -WHO) की चीफ साइंटिस्ट (chief scientist) सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा कि यह वेरिएंट भारत में पाया गया है। यह दुनिया के करीब 10 देशों में फैल चुका है।

Maharashtra: 'कोई नहीं ले सकता शिवसेना का चिन्ह', CM शिंदे को उद्धव ठाकरे की चुनौती, मध्यावधि चुनाव की मांग


सब वेरिएंट BA.2.75 कितना है खतरनाक

सौम्या ने कहा कि इस वेरिएंट के विश्लेषण के लिए बहुत सीमित जीनोम सिक्वेंस मौजूद है। लेकिन अभी तक की जांच से पता चलता है कि इस सब वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन के रिसेप्टर बाइंडिग्स पर मामूली म्यूटेशन हुए हैं। WHO ने कहा कि अभी इसके बारे में काफी कम जांच हुई है। इसलिए यह बता पा पाना मुश्किल है कि यह कितना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलता है। जब भी हमें कोई नया वेरिएंट मिलता है तो हम इस पर अपनी नजर रखते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 09, 2022 8:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।