Omicron symptoms: आपको कैसे पता चलेगा कि आप ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित हैं? सबसे पहले हावी होते हैं ये प्रमुख लक्षण

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वायरस की चपेट में आने से बचने का हर संभव प्रयास करें

अपडेटेड Jan 12, 2022 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं

Omicron symptoms: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन भारत सहित दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। हालांकि एक्सपर्ट्स द्वारा यह बार-बार दावा किया जा रहा है कि कोरोना यह वेरिएंट बहुत घातक नहीं है। लेकिन हम आपसे यही कहेंगे कि इस संक्रमण को लेकर अभी किसी भी निर्णय पर हेल्थ एक्सपर्ट्स नहीं पहुंचे हैं और साइंटिस्ट्स लगातार इस पर रिसर्च कर रहे हैं।

यही वजह है कि डॉक्टर्स लगातार यही अपील कर रहे हैं कि आप इस वायरस की चपेट में आने से बचने का हर संभव प्रयास करें। इस बीच, मासीना हॉस्पिटल (Masina Hospital) के कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट और ब्रोंकोस्कोपिस्ट डॉ सोनम सोलंकी ने ओमीक्रोन वेरिएंट के लक्षणों की एक सूची बनाई है, जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए।

ओमीक्रोन वेरिएंट के ये है प्रमुख लक्षण


डॉ सोनम सोलंकी ने कहा कि ओमीक्रोन के लक्षण आम तौर पर शरीर में दर्द, सामान्य कमजोरी, थकान, सिरदर्द और शुरुआती दिनों में बुखार से शुरू होते हैं और अंत में उन्हें खांसी भी हो सकती है जो कभी-कभी सर्दी के साथ सूखी होती है जहां छींकने के दौरान नाक से पानी आता है।

उन्होंने कहा कि खांसी आमतौर पर सूखी होती है जो अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाती है। ज्यादातर समय यानी 80 फीसदी मरीजों में बुखार पहले 3 दिनों में ठीक हो रहा है और यदि नहीं, तो यह मध्यम से गंभीर संक्रमण का संकेत बन जाता है, जिस पर कड़ी निगरानी की आवश्यकता होती है।

डॉ सोनम सोलंकी ने आगे कहा कि सही समय पर खुद को अलग-थलग करके संक्रमण को अपने आप से और अपने परिवार के अन्य सदस्यों में फैलने से रोकना महत्वपूर्ण है। इसलिए रैपिड एंटीजन का उपयोग करना अनिवार्य है। यदि रैपिड एंटीजन निगेटिव है और उसके बाद भी आप में कोई लक्षण दिख रहा है तो आरटीपीसीआर आश्वस्त करेगा कि आप कोविड के किसी वेरिएंट से पीड़ित हैं या नहीं।

ओमीक्रोन जिस तरह से शरीर पर हावी हो रहा है, इस बारे में अलग-अलग देशों के हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय लगभग एक जैसी ही है। सभी का कहना है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों में सबसे पहले खराश या गले में जलन होती है। हालांकि कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि गले में खराश सिर दर्द और खांसी की समस्या के साथ ही आती है।

आपको बता दें कि नाक तक पहुंचने से पहले यह वेरिएंट गले में इंफेक्शन को अच्छी तरह फैला रहा है। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो इस वायरस से संक्रमित होने पर सुंगध और स्वाद पर कोई असर नहीं पड़ता है। डॉक्टर ने सुझाव दिया कि अगर बाहर जाना पड़े तो भी मास्क को ठीक से पहने। वहीं अगर आपके लक्षण हों और आपको किसी भी कारण से बाहर निकलने की आवश्यकता हो तो आपको N95 मास्क पहनना होगा।

देश में 1,94,720 नए मामले आए सामने

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं और 442 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 11 जनवरी को 1,68063 नए मामले सामने आए थे और 277 लोगों की मौत हो गई थी। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,60,70,510 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 60,405 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक कुल 3,46,30,536 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 9,55,319 है। अब तक कुल 4,84,655 मरीजों की मौत हो चुकी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 12, 2022 10:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।