भारत में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट से संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत में चौथी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए देश में कोविड-19 की चौथी लहर की आशंका नहीं है। टोपे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में हर दिन करीब 200 से 250 मामले सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है।