Get App

भारत में जल्द आने वाली है Covid-19 की चौथी लहर? महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आशंका नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 9:41 AM
भारत में जल्द आने वाली है Covid-19 की चौथी लहर? महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सभी को बूस्टर डोज लेना जरूरी नहीं है (फाइल तस्वीर)

भारत में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट से संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत में चौथी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए देश में कोविड-19 की चौथी लहर की आशंका नहीं है। टोपे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में हर दिन करीब 200 से 250 मामले सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है।

टोपे ने आगे कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की दर बेहतर है। महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन से बेहतर नतीजे सामने आए हैं। लिहाजा मुझे लगता है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर के कोई आसार नहीं हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नए मामले आए थे। इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 78,82,802 हो गई है। अब तक राज्य में 1,47,856 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को 251 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,903 है।

बूस्टर डोज नहीं है जरूरी

स्वास्थ्य मंत्री से जब पूछा गया कि क्या कोरोना वायरस वैक्सीन की बूस्टर डोज लेना जरूरी है, इस पर टोपे ने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है। लेकिन हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स, आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों (essential service employees) और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक बूस्टर शॉट दिए जा रहे हैं। हालांकि हमने सभी के लिए बूस्टर डोज अनिवार्य नहीं किया है। इसकी वजह ये है कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई गाइडलाइंस नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें