OYO के CEO रितेश अग्रवाल की युवा उद्यमियों को अहम सलाह, कहा- गलतियां करें लेकिन दोहराएं नहीं

OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने अपने पोस्ट में युवा फाउंडर्स से आग्रह करते हुए कहा कि वे गलतियां कर सकते हैं, लेकिन उन्हें गलतियों को दोहराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, गलतियां अक्सर करो लेकिन वही गलतियां बार-बार मत दोहराओ, यही मैं युवा फाउंडर्स से कहता हूं

अपडेटेड Mar 19, 2024 पर 9:32 PM
Story continues below Advertisement
होटल चेन ओयो (OYO) के CEO रितेश अग्रवाल ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए युवा उद्यमियों को अहम सलाह दी है।

होटल चेन ओयो (OYO) के CEO रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए युवा उद्यमियों को अहम सलाह दी है। अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में युवा फाउंडर्स को बताया कि जीरो से शुरू करने के बाद एक प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन डेवलप करने के लिए क्या करना जरूरी है। रितेश अग्रवाल को एक सफल आंत्रप्रेन्योर बनने की राह में कई उतार-चढ़ाव से भरी यात्रा सहनी पड़ी है। उन्होंने अपने इसी अनुभव के आधार पर युवा उद्यमियों से कहा कि उन्हें एक ही तरह की गलतियां बार-बार नहीं दोहरानी चाहिए।

अग्रवाल ने युवाओं से क्या कहा?

अग्रवाल ने अपने पोस्ट में युवा फाउंडर्स से आग्रह करते हुए कहा कि वे गलतियां कर सकते हैं, लेकिन उन्हें गलतियों को दोहराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, "गलतियां अक्सर करो लेकिन वही गलतियां बार-बार मत दोहराओ, यही मैं युवा फाउंडर्स से कहता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें स्टार्टअप कम्युनिटी को और अधिक वापस देने में खुशी होगी।


अग्रवाल ने कहा, "मैं युवा फाउंडर्स को सलाह देने और उन्हें गाइड करने के लिए हमेशा बहुत उत्साहित रहता हूं क्योंकि वे बिना किसी संसाधन के शुरुआत करने के मेरे अनुभव से जल्दी सीख सकते हैं और मैं स्टार्टअप कम्युनिटी को और अधिक वापस देने में हमेशा खुश होता हूं।"

कई यूजर्स ने अग्रवाल की तारीफ की

अग्रवाल की पोस्ट पर बहुत सारे यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कई यूजर्स ने युवाओं और उभरते फाउंडर्स की मदद करने के लिए उनकी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "ग्रेट एडवाइस! अपनी गलतियों से सीखना ग्रोथ और सक्सेस की कुंजी है। युवा फाउंडर्स को सलाह देना और गाइड करना अपने अनुभवों को साझा करने और उन्हें समान नुकसान से बचने में मदद करने का एक शानदार तरीका है। प्रेरणा देते रहें!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिल्कुल! गलतियों से सीखना ग्रोथ के लिए अहम है। स्टार्टअप कम्युनिटी को सलाह देने और वापस देने की आपकी इच्छा सराहनीय है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।