आम बोलचाल की भाषा में इन दिनों अंग्रेजी के शब्दों का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। कई ऐसे अंग्रेजी के शब्द हैं, जिन्हें हिंदी में भी मान्य कर दिया है। यहां तक अन्य कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी अंग्रेजी के शब्द मान्य है। ऐसे ही आपने ओयो होटल के बारे में भी नाम सुना होगा। ओयो होटल, रूम्स काफी सुर्खियों में रहते हैं। आप इन होटलों में कभी रुके भी होंगे। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें नहीं मालूम है कि आखिर ये ओयो होटल या रूम क्या है। ओयो का फुल फॉर्म क्या, इसके फाउंडर कौन हैं? ऐसे में अगर आप भी कुछ इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो हम आपकी काफी अच्छी मदद कर सकते हैं।