Credit Cards

विपक्ष ने संसद कर्मचारियों के नए ड्रेस कोड पर उठाए सवाल, पूछा- 'सिर्फ कमल ही क्यों, मोर क्यों नहीं हो सकते?'

Dress Code of Parliament Staff: विपक्षी दलों ने संसद भवन के कर्मचारियों के नए ड्रेस कोड पर सवाल उठाए हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने संसद कर्मचारियों के नए ड्रेस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस पर BJP का चुनाव चिह्न 'कमल' छपा हुआ है

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
Dress Code of Parliament Staff: कांग्रेस ने सवाल किया है कि ड्रेस पर सिर्फ कमल का फूल ही क्यों है? इस पर मोर और टाइगर क्यों नहीं हो सकते?

विपक्षी दलों ने संसद भवन के कर्मचारियों के नए ड्रेस कोड (New Dress Code of Parliament Staff) पर सवाल उठाए हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने संसद कर्मचारियों के नए ड्रेस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस पर BJP का चुनाव चिह्न 'कमल' छपा हुआ है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि ड्रेस पर सिर्फ कमल का फूल ही क्यों है? इस पर मोर और टाइगर क्यों नहीं हो सकते? कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने संसद के कर्मचारियों के नए ड्रेस पर कमल के फूल छपे होने से संबंधित खबरों को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ BJP संसद को एकपक्षीय मंच बना रही है।

लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक टैगोर ने यह सवाल भी किया कि राष्ट्रीय पशु और राष्ट्रीय पक्षी क्रमश: टाइगर एवं मोर के बजाय सिर्फ 'कमल' को ही क्यों दर्शाया जा रहा है? उन्होंने साोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, "सिर्फ कमल ही क्यों? मोर क्यों नहीं या टाइगर क्यों नहीं? यह BJP पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं हैं। ओम बिरला जी, यह गिरावट क्यों?"

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संसद के कर्मचारियों के लिए अब नई ड्रेस होगी, जिस पर कमल के फूल अंकित होंगे। टैगोर ने कहा, "संसद के कर्मचारियों के ड्रेस पर BJP का चुनाव चिह्न है…उन्होंने G20 में भी ऐसा किया था। अब ये लोग फिर से ऐसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह राष्ट्रीय फूल है।"


उन्होंने कहा कि इस तरह का 'ओछापन' ठीक नहीं है और आशा है कि BJP इन सबसे ऊपर उठेगी और संसद को एकपक्षीय मंच नहीं बनाएगी। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। संसद सभी पार्टियों से ऊपर है। इससे पता चलता है कि BJP हर दूसरी संस्था में हस्तक्षेप कर रही है।"

एक अन्य विपक्षी दल NCP ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। NCP प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, "संसद कर्मचारियों की ड्रेस पर 'कमल' चिन्ह छापकर BJP हमारे 'लोकतंत्र के मंदिर' को राजनीतिक क्षेत्र में बदलने की कोशिश कर रही है।" उन्होंने आगे कहा, "BJP व्यक्तिगत प्रचार के लिए संसद का दुरुपयोग कर रही है। अगस्त हाउस भारत के लोगों का है, किसी राजनीतिक दल का नहीं।"

नए ड्रेस में नजर आएंगे संसद कर्मचारी

पांच दिवसीय विशेष सत्र से पहले केंद्र सरकार की तरफ से संसद कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस लॉन्च किया गया है। नए ड्रेस नौकरशाहों के लिए मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट शामिल है, जो पहले संसदीय कार्यवाही के दौरान बंदगला सूट पहनते थे। इसके अलावा उनकी शर्ट भी बदल दी गई है।

ये भी पढ़ें- नए संसद भवन में नई ड्रेस में नजर आएंगे कर्मचारी, NIFT ने किया है डिजाइन

अब, वे कमल के फूल की आकृति वाली गहरे गुलाबी रंग की शर्ट पहनेंगे। जबकि कर्मचारी खाकी रंग की पैंट पहनेंगे। दोनों सदनों में मार्शलों के ड्रेस में भी बदलाव किया गया है। वे अब मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी बदली जाएगी। सफारी सूट की जगह उन्हें सेना की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएंगी। केंद्र ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।