Credit Cards

महावीर मंदिर की विशेष पहल, पटना रेलवे स्टेशन पर परदेश जा रहे लोगों को फ्री में नाश्ता

Hanuman Temple Patna: पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने एक अनूठी पहल की है। ट्रस्ट ने परदेश जाने वाले कामगारों के लिए फ्री में नाश्ता मुहैया कराने की योजना शुरू कर दी है। मंदिर की ओर से रोजाना 10,000 पैकेट बांटे जा रहे हैं। जिसमें जिसमें सत्तू भरा दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा रहेगा

अपडेटेड Nov 09, 2024 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
मंदिर की तरफ से रोजाना 10 हजार पॉकेट का वितरण किया जाएगा, जिसमें सत्तू भरा दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा रहेगा

दिवाली और महापर्व छठ मना कर अपने घर से वापस काम पर लौटने वालों को अब रास्ते में खाने की समस्या से निजात मिलने जा रहा है। पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने एक अनूठी पहल की घोषणा की है। ट्रस्ट की तरफ से प्रदेश लौट रहे बिहारियों को महावीर मंदिर की ओर से  नाश्ते के पैकेट फ्री में मुहैया कराए जाएंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से यह योजना आज (9 नवंबर 2024) से शुरू हो गयी है। पिछले साल भी मंदिर प्रशासन की ओर से यह सुविधा मुहैया कराई गई थी।

पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के लाखों लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं। दिवाली और छठ महापर्व के बाद वो लोग परदेश कमाई करने जाते हैं। जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में रेल यात्रियों को पटना रेलवे स्टेशन पर फ्री में नाश्ता मुहैया कराया गया है।

रोजाना 10,000 नाश्ते के पैकेट बांटे जा रहे


ट्रस्ट के मुताबिक हर दिन महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रभारी आर. शेषाद्री की देखरेख में 10,000 पैकेट नाश्ते के तैयार किए जाते हैं। इन्हें पटना रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के बीच बांटा जाता है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नैवेद्यम के कारीगरों की ओर से नाश्ता तैयार किया जाता है। इस नाश्ते के पैकेट में सत्तू भरे दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा दिया जाएगा। बंद डिब्बे में नाश्ता बांटा जा रहा है।

जनरल और स्लीपर क्लास के यात्रियों को मिलेगा फायदा

नाश्ते के इन पैकेट्स को रेल अधिकारियों और रेल कर्मचारियों के सहयोग से बांटा जा रहा है। वहीं इसको लेकर आचार्य किशोर कुणाल का कहना है कि यह योजना आज 9 नवंबर से शुरू हो गई है। करीब 50,000 से ज्यादा लोगों के बीच नाश्ते के पैकेट बांटे जा रहे हैं।

महावीर मंदिर की अन्य योजनाएं 

बताया जा रहा है कि महावीर मंदिर की यह कोई पहली योजना नहीं है। इसके पहले भी मंदिर प्रशासन की ओर से इस तरह की कई योजनाएं चलाई गईं थी। मंदिर की ओर से देश भर में कई अस्पतालों, आरामगृह, धर्मशालाएं चलाई जा रही है। इससे हर साल करोड़ों लोगों को फायदा हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Rameswaram Temple: 12 साल बाद रामेश्वरम के विशाल मंडप में लगेगी हाथी की मूर्ति, 43 लाख होंगे खर्च, निर्माण काम शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।