Credit Cards

Pitru Paksha 2024: 15 दिन तक भी न करें ये काम, सुख-समृद्धि चली जाएगी, तरक्की के द्वार हो जाएंगे बंद

Pitru Paksha 2024: आश्विन महीने के पितृपक्ष में मृत पूर्वजों का तर्पण और पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि वे धरती पर आते हैं। यह 17 सितंबर से शुरू हो गए हैं। 2 अक्टूबर तक पितृ पक्ष चलेंगे। पितृ पक्ष के दौरान कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए। अगर आप इन कामों को करते हैं

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Pitru Paksha 2024: श्राद्ध पक्ष में बाल नहीं कटवाना चाहिए। इसे साथ ही साबुन तेल का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

हर साल भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से लेकर अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष पड़ता है। इस दौरान पितरों का तर्पण एवं पिंडदान किया जाता है। पितृ पक्ष का समापन सर्वपितृ अमावस्या को होता है। पितृ पक्ष में रोजाना पितरों का तर्पण और पिंडदान किया जाता है। पितृपक्ष में पूर्वजों की शांति के लिए तर्पण किया जाता है। इस दौरान पितृ धरती पर आकर अपने परिजनों से मिलते हैं। पितृ पक्ष के दौरान कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक, जिन कामों के लिए मनाही की गई है। अगर आप ये काम करते हैं तो काफी नुकसान हो सकता है। सुख-समृद्धि रुक सकती है। तरक्की के द्वार बंद हो सकते हैं।

पितृपक्ष के दौरान पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से तीन पीढ़ी के पितरों को मोक्ष मिलता है। पितृ पक्ष के दौरान मांगलिक समेत कई कार्यों को करने की मनाही होती है। अनदेखी करने से पितृ अप्रसन्न (नाराज) हो जाते हैं। इससे व्यक्ति विशेष के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। व्यक्ति को जीवन में ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी ये गलतियां नहीं करना चाहिए।

पितृ पक्ष के दौरान कभी न करें ये काम


शुभ कार्य की मनाही

पितृ पक्ष पितरों को याद करने का समय होता है, ऐसे में इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए। शादी, मुंडन, सगाई और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य भी पितृपक्ष में नहीं किए जाते हैं। ऐसा करने पर पितर नाराज हो जाते हैं।

रात में न करें ये काम

पितृ पक्ष में पितृ का तर्पण और श्राद्ध सूर्य की रोशनी में ही करना चाहिए। सूर्यास्त के बाद श्राद्ध कर्म भूलकर भी न करें। इसका फल नहीं मिलता है। पितृ गण सूर्य की रोशनी में ही धरती पर आते हैं। अन्न-जल ग्रहण करते हैं।

बाल दाढ़ी न कटवाएं

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि पितृपक्ष में बाल,दाढ़ी भूलकर भी नहीं कटवाना चाहिए। यह हमारे पितरों के प्रति समर्पण और श्रद्धा भाव को दिखाती है।

तेल साबुन के प्रयोग से बचें

इसके अलावा इन 15 दिनों में सिर पर तेल का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। नहाने के दौरान साबुन का प्रयोग करने से भी परहेज करना चाहिए। इससे भी पितर नाराज होते हैं।

नहीं खरीदे घर मकान

पितृपक्ष में जमीन,मकान या घर बनवाने की शुरुआत भी नहीं करना चाहिए। इससे धन हानि हो सकती है। लिहाजा इन चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए।

मांस मदिरा से रहें दूर

शास्त्रों की मानें तो पितृपक्ष के दौरान शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करना चाहिए। मदिरा या मांसाहार के सेवन से दूर ही रहना चाहिए। ऐसा करने से पितृ नाराज हो सकते हैं। जिसका घर परिवार पर गलत असर दिख सकता है।

Pitru Paksha 2024: श्राद्ध पक्ष में करें यह पाठ, पितृ दोष की हो जाएगी छुट्टी, पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।