प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 17 सितंबर रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) यशोभूमि के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर सेक्शन का भी उद्घाटन किया। दिल्ली का यह मेगा एक्स्पो सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICI फैसेल्टीज में से एक है। इस सेंटर के खुल जाने के बाद देश में ग्लोबल लेवल पर समिट, बैठकों और प्रदर्शनियों का आयोजन करने में आसानी होगी।
यशोभूमि सेंटर 1.8 लाख वर्ग मीटर से से भी ज्यादा के एरिया में बनाया गया है। इस पूरी परियोजना को 8.9 लाख वर्ग मीटर से भी ज्यादा के एरिया में बनाया जाएगा। इस परियोजना के बनाने पर लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत आई है। वहीं इसमें एक कंवेंशन सेंटर, कई सारे प्रदर्शनी हॉल और इस तरह की कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस सेंटर में एक मेन ऑडीटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 कॉनफ्रेंस रूम बनाए गए हैं। इनकी कुल क्षमता 11,000 लोगों की है। वहीं कंवेंशन सेंटर का कुल एरिया 73,000 वर्ग मीटर से भी ज्यादा का है।
कंवेंशन सेंटर में है देश का सबसे बड़ी LED सजावट
कंवेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED मीडिया सजावट का इंतजाम किया गया है। कंवेंशन सेंटर के प्लेनरी हॉल में लगभग 6,000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। यशोभूमि का एग्जीबीशन हॉल पूरी दुनिया में सबसे बड़ा है। ये डिस्प्ले हॉल कुल 1.07 लाख वर्ग मीटर के एरिया को कवर करता है। फोयर में मीडिया रूम, वीवीआईपी लाउंज, क्लॉक रूम, विजिटर इंफॉर्मेशन सेंटर और टिकटिंग सहित कई सपोर्ट एरिया बनाए गए हैं।
कैसा है यहां का ऑडिटोरियम
यशोभूमि के ऑडिटोरियम को कई सारी मॉडर्न औक ऑटोमैटिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें लकड़ी का फर्श बनाया गया है। एक खास रूफ के साथ ग्रैंड बॉलरूम में 2,500 से भी ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा यहां पर एक 500 सीटों वाला ओपन एरिया भी है। यशोभूमि में हाईटेक सेफ्टी फीचर्स के इंतजाम भी किए गए हैं। इसके अलावा यहां की अंडरग्राउंड पार्किंग में 3,000 से भी ज्यादा गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं और यहां पर 100 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं।
पीएम मोदी ने किया नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन
इसके अलावा पीएम मोदी ने आज एक नए मेट्रो स्टेशन यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 का भी उद्घाटन किया है। जिसके जरिए यशोभूमि सेंटर दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा। नए मेट्रो स्टेशन में तीन सबवे होंगे। 735 मीटर लंबा एक सबवे स्टेशन को कंवेंशन सेंटर से कनेक्ट करेगा वहीं दूसरा सबवे द्वारका मोटरवे में एंट्री और एग्जिट को कनेक्ट करेगा। तीसरा सबवे मेट्रो स्टेशन को यशोभूमि प्रदर्शनी हॉल के फोयर से जोड़ता है।