देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। समय समय पर वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो या फिर कई सारी जानकारियों को साझा भी करते रहते हैं। ऐसे में अब पीएम मोदी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब जम कर तारीफ हो रही है। पीएम मोदी ने एक युवा पंजाबी गायक का वीडियो शेयर किया है जिसमें सिंगर को पांच अलग अलग भाषाओं में गाते हुए सुना जा सकता है।
PM Modi ने शेयर किया युवा पंजाबी गायक का वीडियो
PM Modi ने एक युवा पंजाबी गायक का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पंजाबी सिंगर को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रहमास्त्र (Brahmastra) के गाने 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' को पांच अलग अलग भाषाओं में गाते हुए सुना जा सकता है।
PM Modi ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
मुंबई में रहने वाले सिंगर स्नेहदीप सिंह कलसी ने हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं में ब्रहमास्त्र (Brahmastra) के गाने 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' को गाया। उनके इस वीडियो को पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि प्रतिभाशाली @SnehdeepSK द्वारा इस अद्भुत गायन को देखा। मेलोडी के अलावा यह 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार!
आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं सिंगर की तारीफ
सिंगर स्नेहदीप सिंह कलसी ने भी इस पर पीएम मोदी को रीट्वीट करते हुए उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी के अलावा दिग्ग्ज बिजनस मैन और आनंद महिंद्रा भी सिंगर स्नेहदीप सिंह कलसी की तारीफ कर चुके हैं। अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने सिंगर की तारीफ करते हुए लिखा था कि, बस सुंदर। यह एक अटूट, संयुक्त भारत जैसा लगता है।
सिंगर ने पिछले साल रिकॉर्ड किया था ये वीडियो
सिंगर स्नेहदीप सिंह कलसी ने पिछले साल यानी जुलाई 2022 में इस गाने को रिकॉर्ड किया था। उन्होंने अपने इस गाने को बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद के अपने दोस्तों और एक्स कलीग को डेडिकेट किया था।