Nirmala Sitharaman : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बजट पर मिडिल क्लास से लेकर अपर क्लास तक सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। निर्मला सातीरमण लगातार 8वां बजट पेश करने जा रही हैं। वहीं निर्मला सीतारमण अपने घर से निकले के बाद वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गईं, जहां राष्ट्रपति से बजट को लेकर मंजूरी ली। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही खिलाई।
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स अकाउंट पर कुछ फोटो भी शेयर कर लिखा, "केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं."
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे पहले वित्त मंत्रालय पहुंचकर बजट की टीम से मुलाकात की। साथ ही मंत्रालय के बाहर अपनी पूरी टीम और डॉक्यूमेंट्स के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने क्रीम व्हाइट मधुबनी आर्ट वाली साड़ी पहन रखी थी। बता दें कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, उस पर लाल रंग का बॉर्डर है। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी है, उसका सीधा कनेक्शन पद्म विजेता दुलारी देवी से है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी हैं। बता दें कि दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा।