Credit Cards

Prince Charles बनें King Charles III, ताजपोशी पर अपनी मां Queen Elizabeth II को किया याद

King Charles III Coronation: उनकी मां और महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का बृहस्पतिवार को निधन हो जाने के बाद 73 साल के पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है

अपडेटेड Sep 10, 2022 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
King Charles III की हुई ताजपोशी

King Charles III coronation: किंग चार्ल्स III (King Charles III) को शनिवार को ‘एक्सेशन काउंसिल’ के एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन (Britain) का नया महाराज घोषित किया गया। समारोह का पहली बार TV पर लाइव टेलीकास्ट किया गया। उनकी मां और महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का बृहस्पतिवार को निधन हो जाने के बाद 73 साल के पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है।

शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया गया। किंग चार्ल्स III ने इस मौके पर अपनी दिवंगत मां को भी याद किया और कहा, "मेरी मां ने पूरी जिंदगी प्रेम और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण पेश किया है।"

उन्होंने अपनी पत्नी के साथ की सराहना करते हुए कहा कि मैं अपनी पत्नी के निरंतर समर्थन से बेहद प्रोत्साहित हूं। किंग चार्ल्स III ने अपनी मां और दिवंगत महारानी एलिजाबेथ II के "प्रेरणादायक उदाहरण" का पालन करने का संकल्प लिया।


किंग चार्ल्स III अपनी पत्नी, क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला और अपने बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ समारोह में शरीक हुए। प्रिंस विलियम अब नए प्रिंस ऑफ वेल्स हैं।

चार्ल्स ने अपने भाषण की शुरुआत महारानी एलिजाबेथ II के निधन की 'सबसे दुखद' घोषणा के साथ किया। उन्होंने कहा कि मेरी मां आजीवन प्रेम और निस्वार्थ सेवा का एक उदाहरण हैं।

गोवा में ब्रिटेन की गृह सचिव की पुश्तैनी संपत्ति पर हुआ कब्जा! पिता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच जारी

किंग चार्ल्स III ने कहा, "मेरी मां का शासन उनके समर्पण और उनकी भक्ति में अतुलनीय था। हम आज उनका शोक मनाते हुए, उनके इतने वफादार जीवन के लिए धन्यवाद देते हैं।"

उन्होंने कहा, "इन जिम्मेदारियों को निभाने में मैं उस प्रेरक उदाहरण का पालन करने की कोशिश करूंगा, जो मुझे संवैधानिक सरकार को बनाए रखने और इन द्वीपों के लोगों की शांति, सद्भाव और समृद्धि की तलाश करने के लिए, और दुनिया भर के कॉमनवेल्थ रीजन में बनाया गया है।"

चार्ल्स ने ब्रिटेन में शाही लागत को कवर करने वाले सॉवरेन ग्रांट के बदले में देश को सभी राजस्व और क्राउन एस्टेट को आत्मसमर्पण करने की परंपरा की पुष्टि की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।